सामाजिक संगठन जनता की आवाज के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित 9 सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा।

शाहजहांपुर, अरविंद त्रिपाठी।
सामाजिक संगठन जनता की आवाज राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव इंसान महिला अध्यक्ष सोनी गुप्ता जिला अध्यक्ष नावेद अनवर संगठन प्रभारी इस्तेखार अहमद सक्रिय सदस्य मोहम्मद फहीम खान मोहम्मद अहसान समय दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विभिन्न समस्याओं को मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ।
संगठन संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव इंसान ने बताया जनपद में काफी लंबे समय से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में वह माफियाओं का जाल बिछा हुआ है इस जाल में जनपद के तमाम बड़े छोटे नेता भी शामिल हैं सत्ता पक्ष के ही नेताओं के इशारे पर भू माफियाओं के हौसले बुलंद है सत्ता पक्ष के नेताओं के सगे संबंधी भी भू माफियाओं में शामिल है
सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं को भी गुप्त तरीके से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में प्लाटिंग हो रही है जनपद के तमाम गुंडे बदमाश भी भू माफियाओं के साथ है उन्होंने बताया जनपद में नदी के किनारे बाढ़ के जमीन पर धड़ल्ले से भू-माफिया एक होकर प्लाटिंग को अंजाम दे रहे हैं ।
नदी की 36 बीघा जमीन पर गाटा संख्या 188 पर सैजी नाम का व्यक्ति बनास नदी की जमीन पर अवैध रूप से कई बीघा जमीन पर प्लाटिंग कर दी गई है तथा अपना मैरिज लाश बना कर खड़ा कर दिया है और वेल्डिंग करने का कारखाना भी खड़ा कर दिया है नदी की जमीन पर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में बिना बैनामा कराए लोगों के प्लाट भेज दिए गए गरीबों से किस्तों में पैसा ले रहा है
उन्होंने आरोप लगाया कि इस भूमि का बिना बैनामा कराए बिक्री की गई है उन्होंने बताया इतना ही नहीं नवादा इंदयपुर हाईवे के नीचे गर्रा नदी और कन्नौज नदी इन दोनों नदियों के बीच बाढ़ ग्रस्त एरिया में आरिफ और शेरा नाम के व्यक्तियों ने अवैध रूप से प्लाटिंग की सन 2016 से इन लोगों ने गरीबों को लालच देकर प्लाट बिक्री किए यहां पर बहुत जल्द लाइट आने वाली है रोड बनने वाला है पानी आने वाला है मगर आज तक वहां पर किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं पहुंची और वहां रहने वाले चंद लोग अपनी मौत को दावत दे रहे हैं।
जब बाढ़ का पानी आता है तो सारे के सारे रुक जाते हैं निकलने का रास्ता तक नहीं रहता है यह लोग पैसे के कारण गरीबों को मौत के मुंह में भेज रहे हैं सरकार ने किसानों को खेती करने के लिए पट्टे पर जमीन दी थी आज वही किसान पैसों के लालच में अपनी खेती की जमीन सस्ते दामों में बिक्री कर रहे हैं रजिस्ट्री ऑफिस जहां में होते हैं सबसे ज्यादा अंधेर मचा हुआ है सबसे ज्यादा ही होती है देने के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में भी चढ़ावा देना पड़ता है उसमें भी यह भूमाफिया शामिल होते हैं रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी पैसा लेकर के इलाकों के शाहजहांपुर हनुमत धाम के पीछे बाहर से भी निकली है बड़े नेताओं के जगहों पर अवैध रूप से की जा रही है।
मुख्यमंत्री को इस संबंध में अवगत कराया कोई भी कार्रवाई नहीं की गई रेलवे लाइन इलाके में बिजली निवासी बबलू इलाकों में ₹12 से लेकर ₹14 तक में चैटिंग कर रहे हैं और सब लोग हैं इसमें एक अपील है इसलिए वह सारे उल्टे सीधे करता है इंसान ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ टीम तत्काल टीम गठित कर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List