श्रीराम कथा का भव्य समापन, विशाल भंडारे का आयोजन, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

कथा वाचक पं. दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने अपने सात दिवसीय प्रवचन में श्रीराम के आदर्श जीवन, उनके मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप और भक्तों के प्रति उनकी असीम करुणा का विस्तृत वर्णन किया।

श्रीराम कथा का भव्य समापन, विशाल भंडारे का आयोजन, उमड़ी  श्रद्धालुओं की भीड़

समापन के अवसर पर जय मां काली सेवा समिति द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 चोपन नगर के प्राचीन काली मंदिर प्रांगण में पिछले सात दिनों से चल रही श्रीराम कथा का शनिवार को विधिपूर्वक समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी संख्या में उपस्थिति रही, जिन्होंने भगवान श्रीराम की महिमा से परिपूर्ण कथा का श्रवण किया।

कथा वाचक पं. दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने अपने सात दिवसीय प्रवचन में श्रीराम के आदर्श जीवन, उनके मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरूप और भक्तों के प्रति उनकी असीम करुणा का विस्तृत वर्णन किया। उन्होंने रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से समाज में सत्य, प्रेम और सेवा की भावना के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, मुख्य यजमान मनोज चौबे ने अपनी पत्नी के साथ सप्तनिक पूजन अर्चन किया।

रविवार को समापन के अवसर पर जय मां काली सेवा समिति द्वारा एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुई, जिसके पश्चात नौ कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस भंडारे में नगर और आसपास के क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति, स्थानीय नागरिकों और युवाओं का विशेष योगदान रहा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों की योजना साझा की।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिनेश पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली, संरक्षक सुनील तिवारी, संदीप अग्रवाल, अभिषेक दूबे, सत्य प्रकाश तिवारी, संजय जैन, अशोक सिंघल, पिंटू मिश्रा, दिनेश गिरी, विवेक तिवारी, पन्ना लाल अग्रहरी, विकास कुमार, पं मनीष तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel