एटीएम से फ्रॉड कर के  लाखो का चूना लगाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

43 एटीएम बरामद।

एटीएम से फ्रॉड कर के  लाखो का चूना लगाने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात
 
फूलपुर  प्रयागराज 
 
  पुलिस आयुक्त प्रयागराज के आदेश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे      अभियान के तहत फूलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। 
 
पुलिस ने बैंक के सामने चार संदिग्धों को पकड़ कर जब पूंछ तांछ आज की गई उनके पास से 43 एटीएम कार्ड दूसरे का बरामद हुआ और यह अंतर्जनपदीय एटीएम फ्रॉड निकले यह लोग एटीएम से पैसा निकालने वालों को धोखे में रखकर उनकी मदद करने के नाम पर एटीएम बदलकर लेते थे और उनको दूसरा एटीएम पकड़ा देते थे बाद में उन लोगो के कार्ड से रुपए निकाल लेते थे। पूरे जनपद में अब तक इन लोगों ने सैकड़ों लोगो के खातों से लाखो रुपए का चूना लगा चुके है।
 
 
पुलिस के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक इफको गेट के पास स्थित लगे एटीएम बैंक के अंदर से चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उन्हें रोका गया जो पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल से भागने लगे जिन्हें मौके पर घेर कर पकड़ लिया  तलाशी के करने पर उनके पास से 43 अदद भिन्न-भिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड व 8200 रुपए बरामद किया गया पुलिस द्वारा पूछताछ में उन व्यक्तियों ने बताया कि एक साथ मिलकर एटीएम फ्राड की योजना बनाते थे।
 
 
जब कोई व्यक्ति एटीएम का प्रयोग करते हुए बैलेंस देखता  अथवा रुपए निकलता है तो उस समय उन चारों में से कोई जाकर एटीएम कार्ड का प्रयोग करने वाले  व्यक्ति की मदद करने के बहाने से एटीएम में जाकर चोरी छिपे उक्त ब्यक्ति द्वारा डाले गए गोपनीय इट्री पिन  देख लेता और उस व्यक्ति को अंधकार में डालकर एटीएम कार्ड बदल देता था और अपना वाला एटीएम कार्ड उसे दे देता था। उसके जाने के बाद बदलें गये एटीएम कार्ड से पैसा निकाल कर आपस में बांट लेते थे। 
 
पकड़े गए अभियुक्त नीरज भारतीय पुत्र कलंदर भारतीय निवासी गनेशीपुर सैदाबाद, रोशन सिंह पुत्र काम बहादुर सिंह निवासी गनेशीपुर सैदाबाद, शैलेंद्र सिंह पुत्र राम अभिलास निवासी करीमुद्दीनपुर थाना नवाबगंज, शिव प्रकाश सिंह पुत्र हरिश्चंद्र सिंह गनेशीपुर सैदाबाद को गिरफ्तार किया गया है। फूलपुर पुलिस ने बताया कि ये चारों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से भी कई विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जिसमे 
 

नीरज भारतीय पर कुल 14 मुक़दमे  

 
रोशन सिंह पर 11 मुकदमे शैलेंद सिंह पर  8 मुकदमे शिव प्रकाश सिंह पर  कुल सात मुकदमे मुकदमे जनपद के विभिन्न थानों में जालसाजी और धोखाधड़ी का कायम है। और लाखो रुपए बैंक के ग्राहकों का चूना लगा चुके हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel