हेमंत सरकार पर हमलावर हुए बाबूलाल,कहा-गरीबों की नहीं, अपनी दुकान पर ताला लगायें 

हेमंत सरकार पर हमलावर हुए बाबूलाल,कहा-गरीबों की नहीं, अपनी दुकान पर ताला लगायें 

हेमंत सरकार पर हमलावर हुए बाबूलाल,कहा-गरीबों की नहीं, अपनी दुकान पर ताला लगायें 

स्वतंत्र प्रभात : रांची : हंसराज चौरसिया 

भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की सरकार पर हमला बोला है । उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हेमंत सरकार में अपराध का ठीकरा सिर्फ गरीबों पर फोड़ा जाता है जब भी अपराध होते हैं, सरकार गरीबों की दुकान बंद कर देती है आगे कहा कि एक बार रांची के मोरहाबादी इलाके में हत्या हुई थी ।  जिसके बाद हेमंत सरकार ने पूरे मोरहाबादी के ठेले-खोमचे वालों को बंद करवा दिया था नतीजा यह हुआ था कि कई गरीब सड़क पर आ गये और भुखमरी तक की नौबत आ गयी । इस बार जमीन कारोबार में हत्या होने लगी तो सरकार द्वारा गरीब चाय वालों, ढाबा वालों और चाय-नाश्ता बेचकर जिंदगी चलाने वालों पर कहर बरपाया जा रहा है तर्क यह दिया जा रहा है कि यहां पर अड्डेबाजी होती है बाबूलाल ने मुख्यमंत्री से पूछा कि आपकी सरकार में अपराध का ठीकरा बस गरीबों पर ही क्यों फोड़ा जाता है कहा कि अगर मुख्यमंत्री सच में अपराध रोकना चाहते हैं तो गरीबों की दुकानें नहीं, बल्कि अपनी दुकान बंद करे ।‌ अपनी उस दुकान पर ताला लगायें, जहां पर पुलिस में कप्तान से लेकर थानेदार तक चढ़ावा चढ़ाकर मनचाही पोस्टिंग ले रहे हैं ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel