बरही में चंद्रवंशी समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, उमड़ा उत्साह का सैलाब

चंद्रवंशी समाज हमेशा एकता और भाईचारे के साथ खड़ा रहेगा : जगनारायण प्रसाद चंद्रवंशी

बरही में चंद्रवंशी समाज ने मनाया होली मिलन समारोह, उमड़ा उत्साह का सैलाब

बरही, झारखंड:-  रंगों और उमंगों के त्योहार होली के अवसर पर चंद्रवंशी समाज बरही ने 13 मार्च गुरुवार को बरही प्रखंड मैदान में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज के दर्जनों सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी सौहार्द का परिचय दिया। समारोह में पारंपरिक गीतों और नृत्यों की धूम रही, जिससे वातावरण और भी रंगीन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत परिचय सत्र से हुई। समारोह की अध्यक्षता जगनारायण प्रसाद चंद्रवंशी ने की, जबकि संचालन प्रमोद चंद्रवंशी ने कुशलतापूर्वक किया।
 
समारोह में उपस्थित सदस्यों ने आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार हमें आपसी मतभेदों को भुलाकर एक-दूसरे के करीब आने की प्रेरणा देता है। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने युवा पीढ़ी को होली के महत्व और परंपराओं के बारे में जानकारी दी। समारोह में बच्चों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आयोजन किया गया, जिसका सभी ने आनंद लिया।
 
समारोह के अंत में, समाज के अध्यक्ष जगनारायण प्रसाद चंद्रवंशी ने कुशल व्यवस्था के लिए राकेश रोशन चंद्रवंशी, राजन चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी एवं प्रदीप चंद्रवंशी को बधाई दिया और सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चंद्रवंशी समाज हमेशा एकता और भाईचारे के साथ खड़ा रहेगा।
 
समारोह में गोविंद चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी, सुधीर चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी, राजेश सिंह चंद्रवंशी, राकेश रोशन चंद्रवंशी, राजन चंद्रवंशी, प्रदीप चंद्रवंशी, सतीश कुमार चंद्रवंशी, रिशु कुमार चंद्रवंशी, रामानंदन प्रसाद चंद्रवंशी, जमुना प्रसाद चंद्रवंशी, मनीष कुमार चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, अभिषेक चंद्रवंशी, रोहन चंद्रवंशी, शंकर चंद्रवंशी, मिथलेश चंद्रवंशी, कुश चंद्रवंशी, लखन चंद्रवंशी, अतुल कुमार चंद्रवंशी, अरुण कुमार चंद्रवंशी, विवेक चंद्रवंशी, सुमन चंद्रवंशी, ॐ चंदर चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, कुणाल चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, नमन राज चंद्रवंशी, कुलदीप चंद्रवंशी, निकेतन राज चंद्रवंशी, सुरेश चंद्रवंशी, संजय राम चंद्रवंशी, विश्वाश चंद्रवंशी, प्रियांशु चंद्रवंशी समेत समाज के दर्जनों परिवार उपस्थित थे। 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel