भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा विभाजन विभिषिका के दिन मौन जुलूस निकाला 

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा विभाजन विभिषिका के दिन मौन जुलूस निकाला 

स्वतंत्र प्रभातब्युरो 

 
 गोरखपुर । आजादी की पूर्व संध्या पर 1947 में हुए देश विभाजन के दौरान दंगों में लाखों निर्दोषों की जान गयी थी। इस विभीषिका की बरसी पर भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबा वासुदेव जूनियर हाईस्कूल
के बच्चों के साथ रामगढ़  क्षेत्र में सड़कों पर चौराहों पर मौन जुलूस निकाला गया ।
14 अगस्त 1947 की तारीख भारत भला कैसे भूल सकता है! एक तरफ 200 वर्षों की गुलामी के बाद आजादी मिलने वाली थी तो वहीं दूसरी तरफ देश के दो टुकड़े हो रहे थे. लाखों लोग इधर से उधर हो गए. घर-बार छूटा. परिवार छूटा. लाखों की जानें गईं. यह दर्द था, विभाजन का. भारत के लिए यह विभीषिका से कम नहीं थी. इसी दर्द को याद करते हुए पिछले साल आजादी की सालगिरह से पहले हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने बड़ा ऐलान किया. ऐलान, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का. इस अवसर पर
 आज बाबा वासुदेव दास जूनियर हाई स्कूल गोरखपुर मे
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर मौन जुलूस निकाला गया ,प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछले वर्ष इस दिवस की शुरुआत करते हुए कहा था कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों-भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान गंवानी पड़ी.आज का दिन उन भारतवासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है, जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया। इसके साथ ही यह दिन उन लोगों के कष्ट और संघर्ष की भी याद दिलाता है, जिन्हें विस्थापन का दंश झेलना पड़ा।
 
 
विभाजन विभिषिका मौन जुलूस में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महिला मोर्चा श्रेत्रिय अध्यक्ष अमिता गुप्ता जी रही  आज इस बलिदान  दिवस पर बच्चों को जागरूक करते 1947 की सारी घटनाएं उन्होंने बताया और सभी को याद करते हुए मौन जुलूस निकाला। अमिता गुप्ता जिन्होंने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य को संवारने और तरक्की की ढेर सारी शुभकामनाएं सभी बच्चों को दिया है। संघर्ष और बलिदान के इस दिवस पर उन्होंने बच्चों से बहुत सारी बातें की हैं।
श्रेत्रिय मिडिया प्रभारी संध्या त्रिपाठी,  रागिनी, सरोज सिंह, सह मीडिया प्रभारी प्रिया कुमारी शुक्ला सभी भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सभी  लोगों के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद शर्मा,पार्षद गुंजन , उदय भान सिंह, राधिका निषाद शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्थानीय जनता भी इस विभाजन विभिषिका कार्यक्रम में मौन जुलूस में शामिल रहीं।
 
चित्र,,2 स्वतंत्र प्रभात
ब्युरो 
 14 अगस्त की विभीषिका को भुलाया नहीं जा सकता एसपी सिटी
 
गोरखपुर।14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भारत के बँटवारे के दिन को याद दिलाता है।सीमा पार करने में भाई-भाई से छूटें, मां ने बच्चों को खोया, कन्याओं के साथ जो घटना घटित हुआ उसे बया नही किया जा सकता वो भयावह मंजर कभी नहीं भुलाया जा सकता। लाखों लाख उन बलिदानीयों को कोटि-कोटि नमन करते हुए पुलिस ऑफिस के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण बिश्नोई पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह सहित पुलिस ऑफिस के समस्त संभागों के कर्मचारी 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|