रामनवमी महोत्सव: कोन में रामनवमी को लेकर बैठकों का दौर जारी, विश्व हिंदू परिषद की तैयारियां जोरों पर

रामनवमी महोत्सव: कोन में रामनवमी को लेकर बैठकों का दौर जारी, विश्व हिंदू परिषद की तैयारियां जोरों पर

सतीश तिवारी (संवाददाता) 

कोन / सोनभद्र-

रामनवमी महोत्सव को लेकर कोन कस्बा में मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के  प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा तैयारियाें काे लेकर बैठकें हुई। जहां कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए संख्या बल उत्सव को ओर भी भव्य बनाने हेतु संकल्प लिया।

इसी क्रम में कोन के विभिन्न क्षेत्रों में भी बैठके ली जाएगी और प्रत्येक कार्यकर्ताओं को कार्य सौंपे जा रहे है। साथ ही कोन क्षेत्र को सजाने हेतु तोरण द्वार, पोस्टर, झंडे आदि लगाए जाएंगे ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने बताया कि रामनवमी पर्व पर श्री राम जी का शोभा यात्रा भव्य तरीके से निकाला जाए और प्रत्येक कार्यकर्ता संख्या बल के साथ उपस्थित रहे । 

वहीं मुख्य अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री हरिशंकर वर्मा ने कहा कि श्रीराम नवमी, जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में मनाई जाती है, भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं का एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह दिन सत्य, धर्म, मर्यादा और आदर्श जीवन मूल्यों की सीख देता है। भगवान श्रीराम के जीवन से हमें त्याग, धैर्य, प्रेम, करुणा और न्याय की प्रेरणा मिलती है, जो समाज को एक सशक्त दिशा प्रदान करती है साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि श्रीराम नवमी महोत्सव , सीता नवमी और हनुमान जयंती को भव्यता प्रदान करने में सहयोग करें ।

कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल संयोजक हृदय निवास पाण्डेय ने किया । इस शुभ अवसर पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता , सुशील गुप्ता , सुनील मिश्रा , दिलीप गुप्ता , नित्यानंद तिवारी , अरुण कुमार ,प्रदीप गुप्ता , शम्भु सिंह , दीपक कमलापुरी , अवध राम , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel