ओबरा सोनभद्र, होलिका दहन की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

ओबरा सोनभद्र, होलिका दहन की रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

अजीत सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र-

 उत्तर प्रदेश में होलिका दहन की रात लगभग 8:00 बजे शारदा मंदिर चौराहा ओबरा जाने वाले मार्ग पर कमला पेट्रोल टंकी के पहले श्री नाथ इवेंट होटल एंड बैंक्वेट हॉल के सामने एक सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक फोर व्हीलर वाहन और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से घायलों को टक्कर मारने वाले वाहन से ही नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सरकार द्वारा हेलमेट के बिना मोटरसाइकिल चलाने पर प्रतिबंध है और बिना हेलमेट के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल न देने के आदेश भी जारी किए गए हैं। हालांकि होली के त्योहार के मद्देनजर प्रशासन ने पीस मीटिंग बुलाकर और मीडिया के माध्यम से लोगों से हेलमेट पहनने और नशे में वाहन न चलाने की अपील की थी। फिर भी इसके बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

दुर्घटना के कारण और घायलों की पहचान के बारे में अभी तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। मोटरसाइकिल का नंबर UP-63-W-0508 (पल्सर बाइक) है। दुर्घटना में एक व्यक्ति के सिर में और दूसरे के पैर में चोट लगी है। एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है और दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के परिजनों को सूचित करने का प्रयास कर रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel