प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या।तीन दिन पहले घर से गायब हुई थी, प्रेमी गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर प्रयागराज
प्रेम के जाल में फंस करके एक 15 वर्षीय युवती अपनी जान गवां बैठी ।कातिल कोई दूसरा नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही निकला।
घटना फूलपुर थाना क्षेत्र के आगरा पट्टी गांव की है बताया जाता है कि मैलहन आजाद नगर की 15 वर्षीय सुधा (बदला हुआ नाम) पुत्री पुत्री सुखराम चौहान सुखराम चौहान का उसके एक दूर के रिश्तेदार से ही प्रेम हो गया जो आगरा पट्टी का निवासी था रिश्तेदार होने के कारण उसके घर उसका आना-जाना लगा रहता था और उसने अपने प्रेम जाल में नाबालिक लड़की को फंसा लिया
काफी दिनों से चल रहे इस प्रेम प्रसंग के बाद लड़की शादी करने के लिए जिद करने लगी उसके परिवार वाले भी बदनामी के दर से शादी का दबाव बनाए लेकिन इसी बीच लड़का प्रेमी धनंजय सिंह उम्र 19 वर्ष गुजरात में काम धाम के सिलसिले में चला गया लेकिन उसका प्रेम प्रसंग चलता रहा। पुलिस की माने तो उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली हे।उसके निसान देही पर वह चाकू भी धान के खेत से बरामद कर ली हे जिससे उसने हत्या की थी।
बहर हाल पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने का दावा किया है और उसके प्रेमी को गिरफतार कर लिया है। हत्या का कारण प्रेमी के गुजरात चले जाने पर लड़की के चरित्र पर संदेह होना बताया गया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List