बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के साथ की लाखों की लूट पुलिस को दी चुनौती

डलमऊ रायबरेली
क्षेत्र में अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने एवं अपराध के प्रति अपनी सक्रियता का ढिंढोरा पीटती है लेकिन वहीं दूसरी ओर अपराधी पुलिस की सक्रियता को मुंह चढ़ाते हुए मनमाने तरीके से सरे शाम अपराध करके निकल जाते हैं
जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं पुलिस को चुनौती देने वाली ऐसी है कि एक घटना कल शाम डलमऊ क्षेत्र में घटी डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवां निवासी प्रसिद्ध सर्राफा व्यवसाय जगन्नाथ सोनी पुत्र राम बहादुर सोनी उम्र 78 वर्ष दुकान की खरीदारी के लिए लालगंज कस्बा गए हुए थे वहां से कम निपटाकर वापस घर आ रहे थे
तभी रास्ते में मुराई बाग लालगंज मार्ग पर कान्हा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर बंदूक से हमला कर दिया और बंदूक की बट से सर मुंह एवं हाथ पर वार किया तथा अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली व्यापारी के कमर पर लगी जिससे वह बुरी तरह लहू लुहान हो गए और अपराधी उनके पास मौजूद 20000 नगद तथा लगभग 7 लाख का सोने एवं चांदी का कीमती सामान लेकर फरार हो गए
घायल व्यापारी को आनंद-खनन में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हालत गंभीर होने पर पारिवारि जन उन्हें लखनऊ लेकर चले गए कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही अपराध का अनावरण किया जाएगा सर्राफा व्यवसाय के साथ हुई लूट की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में भय व्याप्त है व्यापारियों ने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
खबरें
राज्य

Comment List