कुशीनगर : दुर्गा पूजा मेला को लेकर पडरौना कसया रूट डायवर्जन
On

दो दिन चलेगी माँ के भक्तों की भीड़ को देखते हुए लिया गया निर्णय
कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश के क्रम में पडरौना कसया “दुर्गा पूजा” मेले के दृष्टिगत 22 से 24 अक्टुबर समय दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक रुट डायवर्जन व्यवस्था किया गया हैं।
जिसमे बिहार, बांसी, खिरकिया की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन एवं अन्य छोटे वाहन अम्बेचौक, बेलवा चुंगी, रेलवे स्टेशन मोड, स्टेशन बाईपास, कठकुईयां मोड से छावनी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। कसया से आने वाले चार पहिया वाहन एवं अन्य व्यावसायिक वाहन बडी नहर पडरौना से होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
जटहां तिराहा से कोई भी भारी वाहन एवं चार पहिया वाहन तिलक चौक(शहर) की तरफ नहीं जायेंगे। भारी एवं चार पहिया वाहन जटहां तिराहा से अम्बे चौक, बेलवां चुंगी, रलवे स्टेशन मोड, स्टेशन बाईपास से कठकुईयां मोड से छावनी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
4-रामकोला कप्तानगंज की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहन बावली चौक के आगे नहर कट से होते हुए बडी नहर कट से छावनी होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। पडरौना से कसया की तरफ जाने वाले चार पहिया एवं अन्य व्यवसायिक वाहन बैरिया कांटा से गोपालढ बाईपास होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। देवरिया से पडरौना की तरफ आने वाले चार पहिया एवं अन्य व्यावसायिक वाहन ओवरब्रिज कसया से गोपलगढ, बैरिया कांटा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। गोरखपुर से पडरौना आने वाले भारी एवं चार पहिया वाहन हाईवे बाईपास, गोपलगढ से बैरिया कांटा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List