25 वर्षों से लगे हरे 150 सागौन के पेड़ों को कटवा कर ईंट भट्टे पर रखने का आरोप पूर्व प्रधान ने दिया प्रार्थना पत्र 

कौड़ियां थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भैरमपुर निवासी पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार मिश्र पुत्र ज्वाला प्रसाद ने दो माह पहले प्रभागीय वनाधिकारी गोण्डा को पत्र देकर आरोप लगाया था

25 वर्षों से लगे हरे 150 सागौन के पेड़ों को कटवा कर ईंट भट्टे पर रखने का आरोप पूर्व प्रधान ने दिया प्रार्थना पत्र 

स्वतंत्र प्रभात 
गोण्डा ।सागौन वृक्ष के कटान को रोकने  व विविध कार्रवाई के लिए प्रभागीय वनाधिकारी को प्रार्थना देकर मांग किया गया लेकिन दो माह से अधिक बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
 
कौड़ियां थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत भैरमपुर निवासी पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार मिश्र पुत्र ज्वाला प्रसाद ने दो माह पहले प्रभागीय वनाधिकारी गोण्डा को पत्र देकर आरोप लगाया था कि  ग्राम पंचायत में गाटा सं0-187 पर  लगभग 25 वर्षों से लगे हरे सागौन वृक्ष को विपक्षी गणों  के द्वारा बिना किसी प्रमीशन व प्रशासनिक आदेश के कटवा रहे है। दो दिन से लगभग विपक्षीगण ठेकेदार को बुलाकर 150 पृक्षों को कटवा कर मनीराम ईंट भ‌ट्ठा पर इकट्ठा कर लिये है।
 
तथा प्रतिदिन लगभग अविधि पूर्वक 50 बहुमूल्य वृक्षों की मानक के विपरीत कटाई करवा रहे है। जिससे पर्यावरण, जलवायु, प्राणिजगत व भौतिक स्तर पर काफी नुकसान हो रहा है।
 
जिसे तत्काल प्रभाव से रोका जाना आवश्यक है। लेकिन दो माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।श्री मिश्र ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली उदासीनता होने के कारण सौगन के वृक्षों को काट कर उठा ले गए और कोई विधिक कार्रवाई नहीं हुई तथा क्षेत्रीय विधायक के द्वारा वन मंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी किया जा चुका है
 
लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।इस सम्बन्ध में डिप्टी रेंजर दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली थी जो पन्नचानब्बे वृक्षों का परमिट बना था मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया गया तो परमिट के अनुसार ही वृक्षों की कटान हुए थे।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक    भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा बच्चों को बांटी गई पठन-पाठन सामग्री, बच्चों संग काटा गया केक  भारत रत्न बाबा साहब की जयंती पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा
चित्रकूट।   विकास खण्ड पहाड़ी अन्तर्गत ग्राम अरछा बरेठी में प्रशासन से अनुमति लेकर पहली बार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel