बेलहरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तिलैया बस्ती ने ओरपरता को हराया
.jpeg)
बेलहरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तिलैया बस्ती ने ओरपरता को हराया
खेल के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है : मो कैयूम
स्वतंत्र प्रभात : बरही : धनंजय कुमार
बरही प्रखंड के बेलहरा में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच तिलैया बस्ती एवं ओरपरता के बीच खेला गया। ओरपरता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 134 रन बनाये वही जवाब में तिलैया बस्ती 11 ओवर में ही 6 विकेट से जीत हासिल कर लिया। विजेता टीम के रूप में तिलैया बस्ती को मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो कैयूम के हाथों जर्सी एवं कप देकर पुरस्कृत किया गया। वही उपविजेता टीम ओरपरता को कप, बैट एवं बॉल देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तिलैया बस्ती के मुन्ना कुमार को दिया गया। इस अवसर पर पूर्व जिप प्रतिनिधि सह अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति अध्यक्ष मो कैयूम ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में खेल के प्रति युवाओं में जोश और उत्साह जबरदस्त है। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। वही इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अंपायर पिंटू यादव, नीतीश कुमार, संचालनकर्ता लोकेश यादव, धनंजय सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर विकाश कुमार यादव, संजय पांडे, आनंद यादव, अदित्य यादव, विनोद कुमार, अनिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
Online Channel

शिक्षा

Comment List