भदोही में दुर्दांत अपराधी विजय मिश्र को 15 वर्ष की सजा होना सच्चाई की जीत- मनोज मिश्र

भदोही पुलिस की निष्पक्ष जांच से दुष्कर्मी विजय मिश्र को हो सकी सजा- मनोज मिश्र।

भदोही में दुर्दांत अपराधी विजय मिश्र को 15 वर्ष की सजा होना सच्चाई की जीत- मनोज मिश्र

भदोही। जनपद में ज्ञानपुर से चार बार विधायक रहा दुष्कर्मी विजय मिश्र को गायिका से दुष्कर्म के मामले में माननीय न्यायालय द्वारा 15 वर्ष की सजा मिलने के बाद डीघ ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्र ने इसे सच्चाई की जीत बताते हुए न्यायालय का धन्यवाद दिया। डीघ ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्र ने कहा कि दुर्दांत अपराधी विजय मिश्र के आतंक से पूरा जनपद त्रस्त था लोग भले ही उसका विरोध करने में हिम्मत नही करते थे लेकिन सच में पूरा जनपद उससे त्रस्त था।
 
मनोज मिश्र ने कहा कि जो लोग उसके साथ रहते थे सच में वे लोग भी दिल से साथ में नही थे केवल डर वश उसके साथ रहते क्योकि उनकी मजबूरी थी यदि लोग उसके साथ न रहते तो वह अपने धनबल से लोगों को किसी भी मामले में फंसा सकता था ऐसे तमाम मामले है जिससे कई लोग पीड़ित है।
 
मनोज मिश्र ने दुष्कर्मी विजय मिश्रा की तुलना रावण से करते हुए कहा कि लोग हर वर्ष दशहरा पर रावण का पुतला फूकते है जबकि भदोही का असली रावण का अंत अब हुआ जब माननीय न्यायालय ने गायिका के साथ दुष्कर्म के आरोप में सजा सुनाई। इस फैसले से पूरे जनपद में दीपावली से पहले ही दीपावली लोग मनाने लगे। डीघ ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्र ने न्यायालय, भदोही पुलिस और पीड़ित गायिका का धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि गायिका अपराधी विजय मिश्र के खिलाफ शिकायत न करती तो कोई भी कुछ नही कर सकता लेकिन गायिका ने हिम्मत दिखाते हुए अपराधी विजय मिश्र के खिलाफ शिकायत करते हुए एक हिम्मत का कार्य किया जिसमें भदोही पुलिस की टीम ने निष्पक्षता के साथ तमाम जांच की और माननीय न्यायालय में रिपोर्ट दी तथा माननीय न्यायालय ने दुष्कर्मी को उसके किये की सजा दी।
 
कहा कि सत्य की जीत हमेशा होती है भले ही देर में लेकिन सत्य की जीत निश्चित है। मनोज मिश्र ने कहा कि कोई भी हो यदि वह जनता के साथ सही नही करेगा तो जनता माफ नही करेगी। चाहे कोई भी क्यो न हो। भदोही में विजय युग के अन्त के बाद मनोज युग की शुरुआत के सवाल के जबाव में ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्र ने कहा कि भदोही में जो लोग बाहर से आकर लूटपाट किये और अपना उल्लू सीधा करके राजनीति किये उनमें और ज्ञानपुर के विधायक विपुल दूबे व मनोज मिश्र में ऐसी सोच व मानसिकता नही है। कहा कि हम अपने लोगों के भाई है बेटे है कही बाहर से नही आये है। इसलिए अन्य लोगों से अपने लोगों की तुलना गलत है।
 
साथ में कहा कि यदि कोई भी हो गलत करेगा तो उसकी सजा उसे मिलनी चाहिए। कहा कि जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्या को सदन में उठाकर उस पर कार्य करता है और अपनों का बीच का ऐसा ही करना चाहता है। डीघ ब्लॉक प्रमुख मनोज मिश्र ने कहा कि दुर्दांत अपराधी विजय मिश्र पर न केवल यूपी के तमाम जिलों में ब्लकि देश के कई राज्यों में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज है और इस तरह के लोगों पर कठिन से कठिन कार्यवाही होनी चाहिए।
 
माननीय न्यायालय ने विजय मिश्र के पुत्र और नाती को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करार देने के सवाल पर कहा कि पीड़िता दोनों लोगों के खिलाफ उच्च न्यायालय में न्याय के लिए गुहार लगायेगी। कहा कि जो भी सच के साथ खड़ा है उसका सहयोग करना कर्तव्य होता है। और पीडिता के सहयोग के लिए हमेशा तैयार हूं। डीघ ब्लॉक प्रमुख ने सभी जनपद वासियों को दीपावली की बधाई देते हुए सुख समृद्धि की कामना की।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग पत्रकारों ने डीएम, एसपी को सौंपा ज्ञापन, हत्यारे को फांसी की मांग
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel