फूलपुर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डी एम सुनी समस्याएं।
On

स्वतंत्र प्रभात।
प्रयागराज ब्यूरो।
मंगलवार को फूलपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल पहुंचे तो अधिकारी कर्मचारी में हड़कंप मच गया हाला की जिलाधिकारी काफी विलंब से लगभग 1:30 बजे पहुंचे तब तक उप जिला अधिकारी तपन मिश्रा ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित अफसरों को आदेशित करते रहे।
डीएम ने पूरे बचे समय में ध्यान पूर्वक फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधितों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। डीएम के पहुंचते ही दिव्यांग रुखसाना निवासी थरवई उनके आगे बैठ गई और फर्श पर बैठे-बैठे अपनी व्यथा बताई। हल्का लेखपाल दिव्या आर्या द्वारा उनके साथ अन्याय किया गया था। उसके विपक्षियों से मिलकर उसकी पुश्तैनी जमीन के बंटवारे में अन्याय किया, उक्त फरियाद पर जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम फूलपुर को मौके पर जाकर दिव्यांग महिला को न्याय दिलाने हेतु निर्देशित किया।
इस मौके पर कुल 239 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसे संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को सौपा गया। मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार पाल, नायब तहसीलदार धनंजय सिंह यादव, एसीपी फूलपुर मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह, बीडीओ फूलपुर हनुमान प्रसाद वर्मा,अधिशासी अभियंता जल निगम, अवर अभियंता संदीप मौर्या,अधि0 अभियंता नलकूप, अधि0 अभियंता लोक निर्माण, पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी, निदेशक मत्स्य, खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति, जिला आपूर्ति अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, अधीक्षक सीएचसी नीरज पटेल, एसडीओ विद्युत प्रांजल मिश्र फूलपुर, झूंसी, सिकंदरा,आर आई समर सिंह आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

15 Mar 2025 15:03:19
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

शिक्षा

Comment List