नोनीहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ।

 कच्चे ईट और  बेलन नदी की  मिट्टी युक्त बालू से विद्यालय का हो रहा निर्माण।   

नोनीहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ।

स्वतंत्र प्रभात।
कोरांव, प्रयागराज।
 
कोरांव तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ोखर के सेवई में प्राथमिक विद्यालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है लेकिन आपको बता दें कि कराए जा रहे विद्यालय निर्माण में गड्ढा खोद कर पिलर नही खड़ा किया गया है और ऐसे ही थोड़ा बहुत खुदवा कर पीले ईट से निर्माण कार्य कराया जा रहा है और इसमें जितने भी पिलर है पूरे पिलर में केवल दो सूती एक सरिया पर ही पिलर खड़ा कर दिया गया है और पिलर और जोड़ाई के कार्य में तुड़ियारी नदी के मिट्टी युक्त बालू का प्रयोग किया जा रहा है।
 
एक तरफ भले ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नोनीहालों के भविष्य के लिए भूकम्प रोधी  अच्छे से अच्छे मैटेरियल से विद्यालय भवन का निर्माण कराए जाने का निर्देश दिया गया हो लेकिन ठिकेदारो द्वारा पैसे बचाने के चक्कर मे मासूम नोनीहालों की  जिंदगी दांव पर लगा कर ऐसे ही घटिया सामग्री से बनाए गए कई विद्यालय में हादसा हो चुका है और कई बच्चों की जान भी जा चुकी हैं लेकिन सेवई गांव में बना रहे।
 
विद्यालय में ठेकेदार द्वारा अपनी मनमानी से कच्चे पीले ईटों से और  नदी की बालू से निर्माण कार्य कराया जा रहा है नैनिहालों की सर की छत कब तक टिकी रहती है भगवान ही जाने सेवई गांव के कुछ लोगो ने बताया कि हम लोग कार्य करा रहे ठिकेदार से कहा लेकिन कहा कि हमे जितना बजट मिला है मै उस हिसाब से कार्य करवा रहा हूं अब देखना यह है कि अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel