नगर पालिका द्वारा बनाये गए करोड़ों की लागत से नाले पर अवैध कब्जा

खैराबाद-लहरपुर मार्ग पर पीडब्लूडी व वन विभाग की जगह पर गिट्टी मौरंग डाल कर दुर्घटना को दिया जा रहा आमंत्रण

नगर पालिका द्वारा बनाये गए करोड़ों की लागत से नाले पर अवैध कब्जा

स्वतंत्र प्रभात
सीतापुर। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में अवैध कब्जेदारों पर व्यापक पैमाने पर जबरजस्त तरीके से बुलडोज़र की कार्यवाही की गई है जिससे प्रदेश के मुखिया की पहचान बुलडोज़र बाबा से बन गयी। उन्ही की तर्ज़ पर खैराबाद नगर पालिका प्रशासन के द्वारा कस्बे में अवैध अतिक्रमण कारियों पर बिलडोज़र की कार्यवाही ने कहर बरपाया है
 
जिससे अवैध अतिक्रमण कारियों के हौसले पस्त हो गए है। उसके बावजूद अवध धर्मकांटा संचालक ने दबंगई दिखाते हुए सड़क के किनारे तक मौरंग, गिट्टी, राबिश डाल कर सरकारी जमीन पर कब्ज़ा किया जा रहा है जिससे राहगीरों के लिए समस्याये उतपन्न हो रही है
 
    गौरतलब हो खैराबाद से लहरपुर मार्ग के किनारे स्थित अवध धर्मकांटे के सामने पड़ी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से नगर पालिका के द्वारा पूर्व में बनवाये गए करोड़ों की लागत से सरकारी नाले को पाट दिया गया है और उसपर बगैर किसी अनुमति के कब्जा कर लिया गया है।
 
बताते है यह नाला बुनियाद हुसैन डिग्री कॉलेज से बीसीएम हॉस्पिटल के निकट तक नगर पालिका के द्वारा बनवाया गया था। जिसको पाट कर अवैध अतिक्रमण किया गया है और इसी नाले से दर्जनों की संख्या में भार वाहन गुजरते हुए गाड़ी का लोड होकर पुनः वापस चली जाती है। जिससे सैकड़ों टन भार वाहन का इसी नाले से प्रतिदिन होकर गुज़रते रहेंगे तो वोह दिन दूर नही जब सरकारी नाला ध्वस्त हो कर पूर्ण रूप से कांटा संचालक के कब्जे में होगा।
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel