हर माहौल में महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी - सोम्या पांडे IAS

एच बीटीयू में साहित्यिक परिषद का उद्घाटन करने के बाद अपर श्रम आयुक्त सोम्या पांडे ने किया संबोधित, सबसे कम उम्र में आईएएस बनने वाली अफसरों में से एक हैं सोम्या पांडे 

हर माहौल में महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी - सोम्या पांडे IAS

स्वतंत्र प्रभात 

कानपुर। आज दिनांक 16- 3 -2024 को हर कोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी कानपुर में साहित्यिक परिषद में अपर श्रम आयुक्त, सौम्या पांडे द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया l सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया l 

 उसके पश्चात सौम्या पांडे द्वारा अपने करियर के शुरुआत से आईएएस बनने तक का सफर कैसे तय किया गया यह साझा किया गया उन्होंने दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं में प्रयागराज की मेरिट सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया l बीटेक में आईटी इलाहाबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया l उनके द्वारा 2016 में बीटेक किया गया l एक साल के भीतर केवल 1 साल की तैयारी के साथ उन्होंने आई ए एस के साथ बहु प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा महज 22 साल की उम्र में उत्तीर्ण कर देश में सबसे कम उम्र में बनने वाले आईएएस अधिकारियों में से एक हैं l 
 
 वह कथक और भरतनाट्यम दोनों में उत्कृष्ट प्रशिक्षित है , जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित किया गया l  उन्होंने हमेशा सामाजिक मुद्दों को उठाया है चाहे वह स्वच्छता हो, शिक्षा हो, या महिला सशक्तिकरण हो, एक आईएएस अधिकारी के रूप में उन्होंने सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास और शिक्षा लर्निंग एप जारी कराया, महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह आदि योजनाएं शुरू करने पर काम करने के साथ-साथ कई क्षेत्रों में उनके प्रयास  सराहनी रहे l उनके द्वारा छात्रों से यूपीएससी की तैयारी के लिए सभी आवश्यक बातों पर चर्चा की l
IMG-20240316-WA0064
किसी को सिविल सेवाएं क्यों चुन्नी चाहिए? यूपीएससी की तैयारी के लिए बुनियादी अनिवार्यताएं क्या है ?  एकीकृत दृष्टिकोण कैसे रखें? सही वैकल्पिक विषय का चयन कैसे करें ? इंटरव्यू के दबाव को कैसे संभाले ? साथ ही छात्रों के साथ प्रश्नोत्तरी भी की गई l इसके अतिरिक्त अन्य बहुत से चर्चाएं हुई l जिससे छात्रों को कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलता है l  कार्यक्रम का आयोजन एचबीटीयू के न्यू ऑडिटोरियम  शिवानी,  सूरज त्रिपाठी, कुमारी अंजली, द्वारा किया गया l अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel