यूपी एमपी बार्डर व मतदान केन्द्रों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

रिपोर्ट_ राम मूर्ति पांडेय
स्वतंत्र प्रभात,ड्रमंडगंज,मीरजापुर
ड्रमंडगज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के यूपी एमपी सीमा पर स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए चेक पोस्ट का एसडीएम लालगंज गुलाबचंद ने उड़नदस्ता टीम के साथ निरीक्षण किया। एसडीएम व उड़नदस्ता टीम की देखरेख में पुलिसकर्मियों ने मध्यप्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की। एसडीएम ने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविन्द कुमार सरोज को यूपी एमपी सीमा पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को लोकसभा चुनाव को देखते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। एसडीएम ने संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों पर नजर रखने के लिए कहा। इसके बाद एसडीएम ने क्रिटिकल मतदान केंद्र भैसोड़ बलाय पहाड़ का निरीक्षण कर वहां पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसडीएम ने लहुरियादह व नैड़ी कठारी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। एसडीएम लालगंज गुलाबचंद ने बताया कि यूपी एमपी बार्डर व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है। बार्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मतदान केन्द्रों पर पाई गई कमियों को दुरुस्त कराने का निर्देश मातहतों को दिया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सरोज,एसआई काशी सिंह, सत्येन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List