अज्ञात कारणों से लगी आग से भूसा बनवाने के लिए खड़ी ग्यारह बीघा पराली जलकर स्वाहा
On
महराजगंज/रायबरेली:
क्षेत्र के हिलहा गांव में आज शुक्रवार को दिन में लगभग 11:00 बजे अज्ञात कारणों से खेतों में आग लग गई, जिससे भूसा बनवाने के लिए खड़ी गेहूं की लगभग साढ़े ग्यारह बीघे नरई जलकर राख हो गई। खेतों में खड़ी गेहूं की नरई में लगी आग को जब तक फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बुझाते तब तक साढ़े 11 बीघे जलकर स्वाहा हो चुकी थी।
आपको बता दें कि, गांव निवासी रामकुमार सिंह, देवी बक्स सिंह, जगजीवन सिंह पुत्रगण रतीपाल, राम मनोहर सिंह पुत्र राम बक्श सिंह, हरकेश सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह के अलावा त्रिभुवन, बालवीर, राम भवन पुत्रगण सुंदर, सुरेंद्र रैदास और सुमिरन रैदास ने अपने-अपने गेहूं मशीन से कटवा लिए थे और भूसा बनवाने के लिए नरई खेतों में खड़ी हुई थी।
शुक्रवार को दोपहर लगभग 11:00 बजे अज्ञात कारणों से किसानों के खेतों में खड़ी नरई धू-धू कर जलने लगी। जब किसानों ने देखा कि, उनके खेतों में भूसा बनवाने के लिए खड़ी नरई जल रही है तो उन्होंने शोर मचाना चालू किया और देखते ही देखते सैकड़ो किसान बाल्टियों में पानी देकर जल रही नरई पर डालने लगे, किंतु आग को काबू नहीं कर सके। ग्राम प्रधान ने आनन-फानन इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, नहीं तो सैकड़ो बीघे खेतों में भूसा बनवाने के लिए खड़ी गेहूं की नरई जलकर राख हो जाती।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List