हर घर नल योजना अंतर्गत नहीं पहुँचा टोटी से जल
कई मोहल्ले में नही हुआ पाइप लाइन का कार्य तो कई गाँवों मोहल्ले में नहीं लगा टोटी
On
सीखड़ संवाद। विकास खण्ड अन्र्तगत ग्राम पंचायतों मे जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का पाइप लाइन नहीं पहुँचा तो कही टोटी नही लगाया गया।जिससे इस भीषण गर्मी में ग्रामीण एवं पशु पानी के लिए तरस जा रहे हैं। क्षेत्र के खानपुर,सोनवर्षा , लालपुर , सीखड़ सहित कई ग्राम पंचायतों मे हाउस कनेक्शन के नाम पर पाइप लगा कर छोड़ दिया गया है। जैसे में भाष्कर दुबे,धर्मेंद्र कुमार दुबे, विष्णुचरन दुबे , गुड्डू पांडेय, तूफानी मिश्रा,डंगर तिवारी, अवधेश मिश्रा, सुनील मिश्रा,अनील पांडेय सहित ग्राम पंचायत में लोगो के घरों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल का टोटी नही लगाया गया।
जिससे उक्त ग्राम पंचायतों में पानी कि गंभीर समस्या बना हुआ है।वही बटौवा ग्राम सभा के लरछुट गांव के नई वस्ती मे देवी राम, प्रभुनाथ बिंद,पुजारी,वल्ली आदि के घरों में पाइप लाइन भी नही पहुँचा। लरछुट गांव मे विक्रमा प्रसाद मिश्रा, इंद्रनाथ मिश्रा आदि का हाउस कनेक्शन करीब दो सप्ताह से लीकेज हो गया है। पाइप लीकेज से पानी सड़क पर बह कर बर्बाद हो रहा है। गाँव के ही योगेंद्र नाथ मिश्रा के घर पर लगाया गया टोटी में पानी नही पहुँचता है। उक्त समस्या संबंधित अधिकारी के संज्ञान में होने के बावजूद अभी तक उसे ठीक नहीं कराया गया जिससे भारी मात्रा में पानी नुक्सान हो रहा है।और इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पानी के लिए दो चार होना पड़ रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
13 Mar 2025 14:55:14
बलरामपुर- सीतापुर में दैनिक जागरण के महोली संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की शनिवार को गोली मारकर नृशंस हत्या किए जाने के...
अंतर्राष्ट्रीय
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List