साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण
शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए लगवायी गयी दौड़
रिपोर्ट - धनंजय मिश्र
छायाकार - ओम प्रकाश मौर्य (नीलेश जी)
स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर
मीरजापर। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया । परेड के निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी । साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 व थानों के वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु व उपकरणों से घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । जनपद के विभिन्न थानों से परेड मे उपस्थित थाने के वाहनों का किया गया निरीक्षण तथा दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश । पुलिस लाइन निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर ली गयी सलामी तथा वर्दी स्टोर में रिजर्व किट का किया गया निरीक्षण । इसी क्रम में गणना कार्यालय में विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यतन रखने लिए एवं पुलिस लाइन मेस ,पुलिस लाइन कार्यालय, बैरक, महिला थाना,रेडियो शाखा,आर. ओ. प्लान्ट,आवासीय परिसर तथा निर्माणाधीन बैटमिंटल कोर्ट आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए गयें ।
साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण तथा शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए लगवायी गयी दौड़
Comment List