ज्ञान भारती सुपर सिक्सटी स्कूल ने मनाया 17वां वार्षिकोत्सव

संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की मंच संचालन अवधेश कुमार ने की

ज्ञान भारती सुपर सिक्सटी स्कूल ने मनाया 17वां वार्षिकोत्सव

निर्मली : नगर के बैंक ऑफ इंडिया रोड स्थित ज्ञान भारती सुपर सिक्सटी स्कूल में गुरुवार को 17वां वार्षिकोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक योगेश्वर साह, रमेश यादव,पुनीता देवी,एवं विद्यालय के पूर्व छात्र कुमार बी, सूरज पांडे उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वरा संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की मंच संचालन अवधेश कुमार ने की।इसके बाद अथिति को मिथिला परम्परा के तहत पाग व शॉल से स्वागत किया गया।वहीं विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य एवं नाटक कर प्रस्तुति दी।

IMG-20250410-WA0068

जिसे देख कर उपस्थित अभिभावकों ने विद्यालय की सरहाना की।कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।विद्यालय के निदेशक योगेश्वर साह ने अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्रों को उन्हें आगे बढ़ने के लिए कई प्रेणास्रोत बातें बताए।वही मुख्य अतिथि में शामिल विद्यालय के पूर्व छात्र कुमार बी ने कहा कि आज इस वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आकर  गर्व महसूस कर रहा हूं।विद्यालय परिवार हमेशा से ही बच्चों के विकास के लिए तत्पर रहे।मौके पर सरिता कुमारी, वर्षा, सोनी,पार्वती, फ़िज़ा, दीपन्द्रे साह, जेपी,नवीन कुमार, पुष्कर कुमार, श्याम बिहारी, विकास सिंह, विकास कामत सहित अन्य उपस्थित थे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel