डीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, फरियादियों की सुनीं फरियाद 

डीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस, फरियादियों की सुनीं फरियाद 

लालगंज (रायबरेली)। तहसील सभागार में शनिवार को डीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों की शिकायतें सुनी गई। सुनवाई के दौरान कल आई 356 शिकायतों में मौके पर 14 शिकायतों निस्तारण किया गया। आनापुर गांव निवासी रामसुमेर ने प्रार्थना पत्र देकर उसके  प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गांव के ही पांच लोगों पर बेजा हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने बताया कि कॉलोनी निर्माण के लिए उसने ईट, सीमेंट, मौरंग, गिट्टी, सरिया सहित अन्य सामान मंगा लिया है, लेकिन गांव के ही पांच लोग निर्माण नहीं करने दे रहे हैं।
 
पीड़ित ने आवास निर्माण के लिए अन्यत्र कहीं भूमि आवंटित करने की गुहार लगाई। त्रिवेदीपुर गांव निवासी दिव्यांग राम प्रसाद में अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अचानक उसके खाते में पेंशन आनी बंद हो गई, जिससे उसके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सरेनी के माधवपुर निवासिनी मुराला पत्नी श्रीलाल ने प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही लोगों पर उसकी हिस्से की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया।
 
पीड़िता ने आरोपितों से जगह को कब्जा मुक्त करने की गुहार लगाई। इस प्रकार डीएम हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कुल 356 शिकायत दर्ज की गई जिनमें महज 14 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। कई माह बाद डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होने के कारण बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता अपनी व्यथा लेकर पहुंचे थे। सभागार से लेकर तहसील गेट की बाउंड्री वॉल तक फरियादियों को पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह, एसडीएम नवदीप शुक्ला, तहसीलदार मंजुला मिश्रा, सीओ अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सहित अन्य विभागों के अफसर मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel