शिक्षाविद् शिवराज यादव को मिला भारत-भूटान समरसता सम्मान, भूटान की राजधानी थिम्पू में हुआ था कार्यक्रम

शिक्षाविद् शिवराज यादव को मिला भारत-भूटान समरसता सम्मान, भूटान की राजधानी थिम्पू में हुआ था कार्यक्रम

मिल्कीपुर, अयोध्या। शिक्षाविद् शिवराज यादव को भारत-भूटान समरसता सम्मान से भूटान की राजधानी थिम्पू सम्मानित किया गया। शिवराज यादव परिषदीय विद्यालय उपाध्याय पर में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। जिन्हें भारत- भूटान सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में प्रदान किए गये थे लेकिन शिक्षाविद् शिवराज यादव के थिम्पू सम्मेलन में नहीं पहुंच पाने के कारण उनके प्रतिनिधि कुलदीप शर्मा  ने उनका यह सम्मान भूटान में प्राप्त किया।

 अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के सांस्कृतिक सचिव लालबहादुर ने उनका यह सम्मान उन्हे प्रदान किया मंच के मुख्य सलाहकार कुलदीप शर्मा ने बताया कि शिक्षाविद् शिवराज यादव को यह सम्मान उनके कार्यक्षेत्र व समाजिक क्षेत्र में किए गये कार्यों का अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच की चयन समिति द्वारा अवलोकन करने पर भारत-भूटान समरसता सम्मान प्रदान किया भूटान की राजधानी थिम्पू में सम्पन्न हुए सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के मुख्य अतिथि भूटान सरकार के धर्मगुरु रिनपोच्छे वाग्से दोरजी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व प्रधान मंत्री किग्जेम दोरजी व भूटान सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री पेन्जुर व अध्यक्षता पूर्व अर्थ मंत्री लोकनाथ शर्मा थे भारत भूटान सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन थिम्पू में प्रतिभाओं के सम्मान में शाल, प्रशस्तिपत्र, पदक, व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए थे जो शिव राज यादव को ससम्मान अयोध्या जाकर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के सांस्कृतिक सचिव के द्वारा सौंपे गये।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel