बलरामपुर में बाढ़ के कारण कई सड़को के किनारे की मिट्टी धंसी

महीना बीतने के बाद भी नहीं भरा गया हरिहरगंज कोड़री मार्ग का गढ्ढा

बलरामपुर में बाढ़ के कारण कई सड़को के किनारे की मिट्टी धंसी

बलरामपुर में आई बाढ़ के कारण सड़कों के किनारे की मिट्टी बह गई। कुछ स्थानों पर सड़क किनारे बड़े बड़े गड्ढे हो गए। जिस कारण लोगों के आवागमन में खतरा बना हुआ है। सड़क किनारे हुए गड्ढे हादसे को दावत दे रहे हैं। लेकिन कई सड़को किनारे के गढ्ढे अभी तक भरे नही गए है। महीनो बीत रहे है। मामला बलरामपुर के हरिहरगंज कोडरी रोड पुल से 1 किमी दूर सड़क का है।
 
आसपास के लोगो का कहना है कि यहां पर जून में आई बाढ़ में सड़क किनारे की मिट्टी बह गई है। इस कारण सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए।सड़क पर बड़े वाहनों से आने के कारण लोगों को सड़क के किनारे चलना पड़ता है, लेकिन सड़क किनारे बड़े बड़े गड्ढों के कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है।
 
वहीं मामले पर आसपास के लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा समय रहते कोई उपाय नहीं किए जाते हैं। इस कारण हर बार यही हाल सड़क का हो जाता है। जिसके चलते सड़कों के किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं। वहीं कई बार तो सड़कों में भी बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं। वही लोगो का कहना है पिछली बार जब बड़ी बढ़ आई थी तो विभाग की लापरवाही से पुल का अप्रोच भी कट गया था । जिसके चलते महीनो मार्ग बाधित हो गया था। बाढ़ से पहले प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया जब टूट गया तो ध्यान दिया गया।
 
बरसात के कुछ महीने पहले हुआ निर्माण
वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि बरसात के कुछ महीने पहले ही सड़क और इसके किनारे मिट्टी का काम किया गया है, लेकिन इतने ही पानी में सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। यदि नया कार्य नहीं हुआ होता तो पूरी सड़क टूट जाती है। सही से काम नहीं किया गया है, जिस कारण यह हो रहा है। 
 
अगर बाढ़ आई और तेज बारिश हुई तो सड़क टूट सकती है
वही लोगों का कहना है की हल्की सी बारिश और बाढ़ में ही सड़क किनारे की मिट्टी बह गई है और बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील हो गई है। यदि इस बार तीव्र बारिश हुई और बाढ़ आई तो सड़क भी टूट जाएगी। जिससे आवागमन ठप हो सकता है लेकिन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है ।एक महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक किसी ने इसको देखरेख नहीं किया है। अगर इस बार जनपद में मूसलाधार बारिश हुई तो सड़क टूटने की संभावना बढ़ जाएगी।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel