पूर्व विधायक मनोज यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, बरही डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक कार्य शुरू करने पर आभार व्यक्त

हज़ारीबाग में विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक उप कुलपति की नियुक्ति और भूमि आवंटन का आग्रह

पूर्व विधायक मनोज यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात, बरही डिग्री कॉलेज में शैक्षणिक कार्य शुरू करने पर आभार व्यक्त

बरही बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव ने राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार मुलाकात की और बरही डिग्री कॉलेज, चंदवारा में शैक्षणिक कार्य शुरू करने की स्वीकृति देने पर आभार व्यक्त किया। मुलाकात के दौरान, श्री यादव ने हजारीबाग स्थित विनोबा भावे विश्वविद्यालय में पूर्णकालिक उप कुलपति की नियुक्ति की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जहां हाल के दिनों में प्रभारी उप कुलपति के नेतृत्व में ही कार्य चल रहा है। श्री यादव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए भूमि की आवश्यकता के मुद्दे को भी राज्यपाल के समक्ष उठाया।
 
उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्कालीन सचिव ने 27 जनवरी 2023 को हजारीबाग के उपायुक्त को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के विस्तार हेतु दूसरे परिसर के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, यह मामला अभी भी जिला प्रशासन के समक्ष लंबित है। हजारीबाग के अंचल अधिकारी ने 6 मई 2024 को विश्वविद्यालय के कुल सचिव को सूचित किया था कि विश्वविद्यालय परिसर से सटे दक्षिण-पश्चिम छोर पर करीब एक एकड़ खाली जमीन उपलब्ध है। यह जमीन मौजा कोलघाटी, थाना नंबर 134, खाता नंबर 08, प्लाट नंबर 54 और 55 पर स्थित कैसर-ए-हिन्द की भूमि है। इस भूमि पर उचित जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel