भ्रष्टाचार का फैला जाल, स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
अब कौन बचाएगा इन झोलाछाप अस्पतालों से
On

लहरपुर (सीतापुर) जहाँ एक तरफ तहसील क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर आंसू बहा रही है वहीं नवागत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अरविन्द बाजपेई की लचर कार्यशैली को लेकर भी लोगों के बीच सवाल उठने शुरू हो गए है l बीते एक माह पूर्व लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की तैनाती पाए अरविन्द बाजपेई अपने पूर्व तैनाती स्थलों पर भी अपनी खाऊ कमाऊ नीति के चलते विवादों की सुर्खियां बने रहे थे और इसी भ्रष्टाचार और काली करतूतों के चलते ही इन्हे स्थानीय जनता और जन प्रतिनिधियों की मांग पर वहां से हटाया भी गया था लेकिन कोई कठोर कार्रवाई ना होने के चलते अब तक इनकी कारगुजारियों में कोई बदलाव होता नहीं दिख रहा हैl
लहरपुर तैनाती के बाद से ही इनका हॉस्पिटलों को नोटिस देने और जिससे सेटिंग हो जाये उसे बहाल कर देने का खेल खुलेआम चल रहा है l लहरपुर हरगाव मार्ग पर ब्लॉक के सामने सिमना हॉस्पिटल, न्यू ए एस हॉस्पिटल, शिफा हॉस्पिटल, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, ए एम एस हॉस्पिटल, अवध हॉस्पिटल, वरदान हॉस्पिटल जैसे अन्य एक दर्जन से अधिक ऐसे हॉस्पिटल लहरपुर नगर क्षेत्र में संचालित हैं जिन्हे अधीक्षक द्वारा पहले तो जांच के नाम पर नोटिस देकर मीडिया और अधिकारियों के सामने अपनी पीठ थपथपाई गईं और फिर दो दिन बाद ही ये हॉस्पिटल्स चुपचाप बदस्तूर चालू हो गए ये हॉस्पिटल्स पुनः किस आधार पर चालू हुए इस बारे में कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है
यही नहीं नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे अन्य दर्जनों हॉस्पिटल्स भी है जो कि खुलेआम मरीजों की जेब पर डाका डाल रहे हैं और कई कई बार तो रुपयों के साथ साथ मरीजों को अपनी जान भी गँवानी पड़ती है और दो चार दिन हाय तौबा मचने के बाद मामला ठंडा हो जाने पर फिर वही लूटमार का खेल शुरू हो जाता है l सूत्रो की माने तो इन हॉस्पिटल्स के द्वारा हर माह एक मोटी रकम देने के बदले में अधीक्षक अरविन्द बाजपेई के द्वारा अभय दान दिया गया है इस सम्बन्ध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अरविन्द बाजपेई से उनका पक्ष जाना गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें आये हुए अभी कम ही समय हुआ है और जिलाधिकारी द्वारा डिप्टी सी एम ओ और एस डी एम के नेतृत्व में एक टीम का गठन भी हुआ है

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

19 Apr 2025 18:07:09
आईएमए का ने विश्व लीवर डे पर किया प्रेस वार्ता का आयोजन, शराब लीवर के लिए है घातक -- डा....
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List