कागजों में सिमटा है सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान

पूर्व विधायक संजय प्रताप ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

कागजों में सिमटा है सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान

बस्ती। बस्ती के रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर बस्ती में लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्गों के मरम्मत के लिए स्वीकृति धनराशि का टेण्डर होने के 2 से 3 माह व्यतीत हो जाने के बावजूद कार्य प्रारम्भ न कराये जाने की जानकारी देते हुये व्यापक जनहित में उसे शुरू कराये जाने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि जनपद में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान अभी तक कागजों में सिमटा हुआ है।
 
भेजे पत्र में संजय प्रताप ने कहा है कि एक तरफ जहां आवागमन की सुगमता हेतु मार्ग का मरम्मत, निर्माण कार्य कराये जाने हेतु सरकार पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है वहीं बस्ती के लोक निर्माण विभाग में तैनात अधिकारियों , कर्मचारियों के द्वारा गढ्ढा मुक्त मरम्मत कराने के लिए स्वीकृति धनराशि का टेन्डर 2-3 माह पूर्व ही करा दिया गया लेकिन अभी तक सम्बन्धित ठेकेदारों, अभियन्ताओं द्वारा कार्य प्रारम्भ नहीं कराया जा रहा है। डुमरियागंज मार्ग काफी जर्जर स्थिति में है। आये दिन वहां पर गड्ढों के चलते कई दुर्घटनाएं हो रही है। इससे जनपदवासियों में काफी रोष व्याप्त है। उन्होने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि तत्काल प्रभाव से सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जाय जिससे नागरिकों को आवागमन में सुविधा रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।।