एसएसपी ने व्यापारियों के साथ आगामी त्यौहार को लेकर की बैठक

एसएसपी ने व्यापारियों के साथ आगामी त्यौहार को लेकर की बैठक

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  राज करन नय्यर  की अध्यक्षता में मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज थाना परिसर  में व्यापारियों, उद्यमियों और सर्राफा व्यवसायियों के साथ एक व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में उप  पुलिस अधीक्षक श्रीयश त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह सहित सभी पुलिस चौकी प्रभारी एवं उप निरीक्षक  मौजूद रहे। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य व्यापारिक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना था।
बैठक के दौरान एसएसपी राज करन नय्यर ने व्यापारियों से उनके अनुभव और चिंताओं के बारे में विस्तार से बातचीत की। उन्होंने कहा, "व्यापारिक समुदाय हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनकी सुरक्षा और कल्याण हमारी प्राथमिकता है।" बैठक में व्यापारियों ने बाजार में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं पर चिंता जताई। इस पर एस एस पी ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और व्यापारियों को पुलिस का पूरा सहयोग मिलने का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने अव्यवस्था और अवैध अतिक्रमण की समस्याएं भी उठाईं, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय प्रशासन को इस पर ध्यान देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही व्यापारियों ने बाजारों में नियमित गश्त और सुरक्षा उपायों की मांग की, जिसे पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए जल्द ही लागू करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अगर आगामी त्योहारों के समय बैंक में पैसा जमा करने जाना हो और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हो तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दे सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी। सुरक्षा में जो कुर्मी लगेगा अगर वह पूछता है कितना पैसा जमा करना है कितना सोना चांदी साथ में जाना है। तो उसे बता दीजिएगा कप्तान साहब से पूछ लीजिए।
 गोष्ठी में मौजूद कुछ व्यापारियों ने मामला उठाया की दुर्गा पूजा के दौरान कस्बा में लगे दुर्गा पंडाल में कुछ अराजक तत्वों द्वारा मारपीट की गई थी। शिकायती पत्र के आधार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है। लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसएसपी ने व्यापारियों से गिरफ्तार के लिए आज ही एसओजी टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगा दी जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel