एक्सपायरी दवाओं के निस्तारण के नियम दिखे फेल

सड़क किनारे भारी मात्रा में बिखरी मिली एक्सपायरी दवाओं का भंडार

एक्सपायरी दवाओं के निस्तारण के नियम दिखे फेल

किसी अनजान य बेजुबान जानवरों के प्रयोग से जा सकती जान

बलरामपुर-
 
सरकार के दवाओं के प्रयोग से लेकर उनके निस्तारण तक को लेकर मानक तय करते हुए तमाम नियम बनाये जरूर है लेकिन उसके पालन में अक्सर लापरवाही बरतने की बात सामने आरही है जिससे एक तरफ सरकार के नियमो के पालन के दावे फेल नजर आरहे वही एक्सपायरी दवाओं का इस प्रकार सड़को के किनारे मिलना अपने आप मे बड़ा सवाल पैदा कर रहा है वही इससे बेजुबान जानवरो के मौत का बड़ा कारण भी बन सकता है ।
 
जंहा किसी मर्ज में दवा की सही मात्रा जीवन रक्षक बनती है वही अगर इसके प्रयोग में असावधानी बरती जाए तो यह फायदा कम।नुकसान अधिक करता है । वही जिस तरह से सड़क के किनारे भारी मात्रा में दवाएं फेंकी गई है वह नि:संदेह बड़ी मुसीबत का कारण बन सकती है। सड़क के किनारे फेंकी गई दवाएं प्रशासन के बनाये मानक व नियम के दावों की पोल खोल रही हैं।
 
2
 
जिसकी तस्वीर जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर नगर क्षेत्र के देवी पाटन के निकट सिरिया नाला तट पर सड़क किनारे फेंका गया । जिसमे भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं पड़ी है। कई दिनों से पड़ी दवाएं उस समय चर्चा में आ गई जब कूड़ा बीनने वाले बच्चे इनसे खिलवाड़ करने लगे। जिसके कारण यह चर्चा का विषय बना। जिसमे कई दवा सरकारी अस्पताल की हैं या फिर किसी मेडिकल स्टोर वाले ने फेंका है। जबकि सड़क के किनारे ऐसी दशा में दवाएं नहीं फेंकी जानी चाहिए।
 
एक्सपायरी दवाओं के निस्तारण के नियम दिखे फेल
 
अगर किसी ने इन्हें खा लिया या फिर कोई जानवर खा गया तो उसकी जान पर बन आएगी। जिसमें टेबलेट सीरप और इंजेक्शन के रूप में फेकी गई जो सीरिया तट पर सड़क के किनारे बिखरी पड़ी है जो जानलेवा साबित हो सकती है । जिसको लेकर सीएमओ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि ड्रग अधिकारी को बताया गया जांच करवाई जा रहीं है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।