कुशीनगर : पोलियों जागरूकता अभियान की शुभारंभ कर, निकली स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली

दो बूँद हर बार,पोलियों पर जीत रहे बरकरार

कुशीनगर : पोलियों जागरूकता अभियान की शुभारंभ कर, निकली स्कूली बच्चों की जागरूकता रैली

कुशीनगर। जनपद मुख्यालय रविंद्रनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय से स्कूली बच्चों की पोलियों जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटारिया एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस.एन.त्रिपाठी तथा बीएसए राम जियावन मौर्या द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्कूली बच्चें पोलियों जागरूकता रैली में दो बूँद हर बार,पोलियों पर जीत रहे बरकरार का नारा लगाते हुये चल रहे थे।

यह रैली प्राथमिक विद्यालय से होते हुये जिला न्यायालय के आगे से होकर पुनः वापस स्कूल पर आकर समाप्त हो गयीं। जागरूकता को सम्बोधित करते हुये सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि पोलियो का अभियान 8 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि जीरो से पाँच वर्ष के बच्चों को अधिक से अधिक अपने आस पास बने पोलियों बूथ पर लाकर पोलियों का दो बूँद अवश्य पिलाये ताकि आपके बच्चें पोलियो जैसी बीमारी से बच सके। प्रयास ऐसा हो कि कोई बच्चा पोलियो की खुराक लेने से वंचित न रह जाये।

इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी संजीव कुमार सिंह,यूनिसेफ के जिला समन्वयक शहनाज,डब्लूएचओ से विनयशंकर गुप्ता,जिला कोल्ड चेन मैनेजर सत्यप्रकाश दुबे,एआरओ विनोद शाह सहित स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

6 लाख बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य-डॉ एस.एन.त्रिपाठी

IMG-20241208-WA0017

पड़रौना। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एस एन त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में 8 दिसम्बर से शुरू होने वाले पोलियो अभियान में पोलियों खुराक से जीरो से पाँच वर्ष के लगभग 6 लाख बच्चों को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये जनपद में 8 दिसम्बर रविवार को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये एक हाजर पाँच सौ बावन बूथ बनाये गये है। उन्होंने ने बताया कि 9 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक जनपद में एक हजार तिरपन टीमें घर घर जाकर पोलियों की खुराक से छूटे बच्चों को पोलियो पिलायेगी। 16 दिसम्बर को बी टीम द्वारा पुनः घर घर जाकर छूटे हुये बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायेगी। पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिये जनपद में तीन सौ चौबीस पर्यवेक्षक लगाये गये है। चौवन ट्रांजिट एवं पच्चीस मोबाइल टीम का गठन किया गया है। उन्होंने पोलियों अभियान की सफलता के लिये जनमानस से अपील किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।