दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने कुशीनगर में डाला डेरा
कुशीनगर। मीडिया स्रोत से मिली जानकारी अनुसार सोशल मीडिया पर वीएफएस ग्लोबल कंपनी दिल्ली का अधिकारी बताकर ठगी करने वाले तीनों जालसाजों को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों कुशीनगर जिले के रहने वाले हैं। दो आरोपियों की पहचान हाटा कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है, जबकि तीसरे का पता क्राइम ब्रांच बताने से परहेज कर रही है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने जिले में डेरा डाल रखा है और जालसाजों से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने के साथ-साथ इनका बैंक डिटेल खंगाल रही है। हालांकि, स्थानीय पुलिस को टीम ने कार्रवाई से दूर रखा है।
जिले के हाटा क्षेत्र के पैकौली के रहने वाले चंदन बरनवाल और सकरौली के रितेश तिवारी और डॉ. आजाद प्रताप राव सोशल मीडिया पर वीएफएस ग्लोबल कंपनी का अधिकारी बनकर लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगी करते थे। कंपनी के सलाहकार आनंद सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू किया तो देश लेकर विदेश तक जालसाजों का कंपनी के फर्जी अधिकारी के रूप में जानकारी मिली। विभिन्न देशों के फर्जी वीजा नियुक्ति पत्र दिलाने के नाम पर जालसाजी करते थे। इनके नेटवर्क में कुशीनगर के अलावा अन्य जिले के भी जालसाज जुड़े हैं। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम हाटा कोतवाली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के बाद आरोपियों के संपर्क में रहने वालों की तलाश कर रही है। इनका बैंक अकाउंट भी खंगाल रही है। पूरी कार्रवाई से स्थानीय पुलिस को दूर रख रही है और गोपनीय तरीके से जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो डॉ. आजाद प्रताप राव के बैंक खाते में पूर्वांचल के कई जिलों से रुपये मंगाए गए हैं। वहीं आरोपियों के गांव में भी क्राइम ब्रांच की टीम के पहुंचने की चर्चा है, लेकिन घर वाले कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। इसकी चर्चा हाटा नगर पालिका के चौक चौराहों पर तेजी से हो रही है। हाटा कोतवाल सुशील शुक्ला ने बताया कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम आई है। आरोपियों से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। कार्रवाई से जुड़ी स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दे रही है। दोनों आरोपी हाटा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
Comment List