फंदे से लटकता मिला युवक का शव
कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

सिराथू तहसील प्रभारी नितिन कश्यप
कड़ा कौशाम्बी।
कड़ाधामा थाना क्षेत्र में आम की बाग में एक युवक का शव फंदे से लटका मिला युवक की पहचान थाना पुलिस ने गाव के मोहित सोनकर के रूप में की है मोहित अपने घर में सबसे छोटा बताया जा रहा है थाना पुलिस ने परिवार से पूछताछ कर हत्त्या आत्महत्या पर कारवाई शुरू कर दी थाना प्रभारी के मुताबिक युवक के मौत का रहस्य काफी कुछ पीएम रिपोर्ट की आने के बाद साफ हो सका पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कानूनी कारवाई की जायेगी
किस बात से घरवालों से नाराज था युवक
कड़ा धाम के अलीपुर जीत गाँव में पप्पू सोनकर व उनके परिवार रहता था परिवार में पति व तीन बेटे एक बेटी है परिवार ग़रीब होने के चलते सभी अपनी आर्थिक जरूरत को पुरा करने के लिए मेहनत मजदूरी करते पप्पू सोनकर ने बताया की उनका सबसे छोटा बटा मोहित (20) सुबह घर से कम पर जाने की बात कह रहा कर निकला था दोपहर में उसका शव गाँव के लोगों ने गाँव के बाहर आम की बाग में से लटका हुआ देखा बेटे मोहित ने जाने से किस बात से घरवालों से नाराज हो हो फिर उसकी किसी से कोई दुश्मनी हो गई जो उसके साथ अनहोनी ही है बेटे के साथ क्या हुआ उन्होंने कुछ नहीं पता जवाब बेटी की मौत से उनका परिवार सदमे में है।
थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया की बाग के शव मिलने की सूचना पर थाना पुलिस ने उसे कब्जे में लिया है घटनास्थल से सबूतों को एकत्रित किया गया है पीड़ित परिवार से पूछताछ कर उनसे तहरीर की मांग की गई है पीएम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट हो सकेगा की युवक की हत्त्या की गई है या फिर उसने खुद आत्महत्या घाती कदम उठाया है पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आग्रह कानूनी कारवाई की जायेगी।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय
.webp)
Online Channel
राज्य

Comment List