जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप चुनाव को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप चुनाव को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

मिल्कीपुर,अयोध्या।

मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह ने प्रेसवार्ता की, प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने  10 जनवरी से नामांकन शुरू होगा  जो 17 जनवरी तक चलेगा नामांकन 18 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल की जाएगी।

और 20 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि 5 फरवरी को विधानसभा मिल्कीपुर के 255 मतदान केंद्र,414 मतदेय स्थल मिल्कीपुर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 8 फरवरी को मतगणना की तिथि इलेक्शन कमीशन ने नियत की है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता हैं तो वहीं 1 लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता हैं इसके साथ ही क्षेत्र में सात थर्ड जेंडर मतदाता है।

विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता है विधानसभा क्षेत्र में कुल 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। विधानसभा क्षेत्र में चार जोनल मजिस्ट्रेट और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। ताकि कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो सके।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।  प्रधानमंत्री  के सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से अधिक अभ्यर्थिंयों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के द्वारा शनिवार को वर्चुअल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 51000 से...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel