विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस टीम मतदान केंद्रों का कर रही निरीक्षण
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है
मिल्कीपुर में 10 जनवरी से 17 जनवरी के बीच नामांकन होना है और 5 फरवरी को मतदान होगा
विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस टीम मतदान केंद्रों का कर रही निरीक्षण।
मिल्कीपुर अयोध्या।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। सर्किल के थाना कोतवाली इनायत नगर, थाना कुमारगंज और खण्डासा थाना क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर पुलिस टीम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान बूथों पर लाईट, शौचालय, पानी की व्यवस्था देखी गई और अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
मिल्कीपुर में 10 जनवरी से 17 जनवरी के बीच नामांकन होना है और 5 फरवरी को मतदान होगा । इसे देखते हुए प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुट गया हैं ,मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर मिली कमियों को ठीक करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को दुरुस्त करने के लिए वार्ता की गई ।
प्रभारी निरीक्षक थाना खण्डासा संदीप कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दर्जनभर मतदान केंद्रों का पुलिस पार्टी के साथ निरीक्षण किया। मिली कमियों को दूर करने लिए निर्देशित भी किया गया है।
Comment List