गोरखपुर के गोला बाजार में किराना स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

 गोरखपुर के गोला बाजार में किराना स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

गोरखपुर- गोला उपनगर के पश्चिमी चौराहे पर स्थित कपिल किराना स्टोर में बीती रात लगभग 1 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
घटना के अनुसार, जब दुकान से धुआं निकलने लगा, तो पास ही पिकेट ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने धुआं देखकर तुरंत आसपास के दुकानदारों को सूचित किया। उन्होंने दुकान मालिक को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही सभी लोग मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
 
स्थानीय लोगों के अनुसार, चंद चौराहे पर मोहन नाम के एक व्यक्ति अपनी सब्जी की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान के बगल में ही उनके बेटे कपिल का किराना स्टोर है। शनिवार देर शाम दुकान बंद करके सभी लोग अपने घर चले गए थे। रात करीब 1 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई। स्थानीय एक पुलिस कर्मी की सतर्कता से आसपास की अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में दमकल विभाग का भी सहयोग किया। दुकान मालिक ने बताया कि आग से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान  शोहरतगढ़ : भारत- नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग करते हुए एसएसबी जवान 
सिद्धार्थनगर। होली त्यौहार को लेकर एसडीएम राहुल सिंह व सीओ सुजीत राय ने गुरुवार को सुरक्षा जवानों के साथ कस्बा...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel