भीखमपुर हादसे में गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत।

भीखमपुर हादसे में गंभीर घायल युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत।

भीखमपुर- कस्बा भीखमपुर के लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर ढढौरा गांव के पास शनिवार को दो बाइकों की टकराने से तीन युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची मितौली पुलिस ने  घायल युवकों को डायल 112से इलाज के लिए मितौली भेज दिया वहीं नगरा गांव  निवासी गंभीर घायल युवक को परिजन प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल लेकर गए। जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।मितौली क्षेत्र के गांव नगरा निवासी शिवम मिश्र उम्र 26वर्ष मोहम्मदी अपनी ससुराल से होली मिलकर वापस आ रहे थें ।
 
वहीं लखीमपुर की ओर से आ रहे फूलबेहड़ थाना के गांव वजीर पुरवा निवासी पहलवान पुत्र बालक राम और लवकुश पुत्र राम-लखन बाइक से शाहजहांपुर जा रहे थे मोहम्मदी लखीमपुर मार्ग के गांव ढढौरा के पास दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई।  मौके पर पहुंची मितौली पुलिस ने डायल  112 से फूलबेहड़ के घायल युवकों को सीएचसी मितौली  भेज दिया।वहीं नगरा निवासी शिवम गंभीर घायल को  परिजनों ने प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल लेकर गए। जहां हालत गंभीर होने से डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गई। लखनऊ में पोस्टमार्टम होने के बाद जिसका अंतिम संस्कार आज दिन रविवार शाम 5 बजे कर दिया गया शिवम् कि शादी चार वर्ष पहले हुई थी पत्नी दीक्षा देवी 23व तीन वर्ष की पुत्री अन्वी है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद, एक के बाद एक आतंकी हमलो से हिली सरकार, पाकिस्तान में गृहयुद्ध के हालात
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...

Online Channel