बड़ागांव प्रधान की निष्पक्षता से हो जांच तो खुल सकते हैं कई घोटाले।
On

शारदा नगर खीरी -लखीमपुर खीरी विकास खण्ड नकहा की सबसे बड़ी संख्या वाली ग्राम पंचायत बड़ागांव में होते हैं घोटाले पर घोटाले। जी हां सही सुना आपने ग्राम प्रधान बड़ागांव का प्रधान अब्दुल हसीब उर्फ पुत्तन भैया जो कि एक दबंग प्रवृत्ति का प्रधान है बिना कम किए निकाल चुका है लाखों रुपए निष्पक्षता से हो जांच तो उजागर हो सकते हैं कई राज। ग्राम प्रधान अब्दुल हसीब के घर काफी समय तक प्रधानी रही है जिसका लाभ उठाते हुए ग्राम समाज की सारी जमीन पर उन्हीं लोगों का कब्जा है चाहे वह प्रधान हो या फिर प्रधान के चहेते कब्जा किए हुए हैं।
चाहे खलिहान हो या फिर सुआनारा गरीबों के घर उजाड़ कर कब्जा करने में माहिर है ग्राम प्रधान।बड़ागांव में एक रेउजा है जो कि काफी पुराना है जिसमें करीब 80 बीघा जमीन थी जिसको प्रधान व प्रधान पिता ने प्रधानी का लाभ उठाते हुए सारी जमीन बेच कर खा गए। गांव के काफी ऐसे लोग भी हैं जिनके नाम जमीन का कागज़ तो है लेकिन जमीन प्रधान जी ने जोत रक्खा है। गांव के जितने तालाब हैं सारे तालाब प्रधान व प्रधान के गुर्गों ने पाट लिया है। लेखपाल द्वारा पैमाईश करने के बाद पता चला सुआनारा पर प्रधान जी का कब्जा है। इससे पता चलता है प्रधान कितना ईमानदार है जो दूसरों की जमीन जोत रक्खा है।
काफी जमीन के एसे पट्टा हैं जो कभी ग्राम पंचायत में रहते ही नहीं थे न तो आज उनका कहीं पता है। यहां तक कि ग्राम पंचायत के कब्रिस्तान भी प्रधान के पिता के नाम दर्ज है यदि मौका मिल जाए तो पूरी पंचायत पर कब्जा कर सकता है ग्राम प्रधान उच्च अधिकारी एक बार ग्राम पंचायत बड़ागांव की भी निष्पक्षता से करा ले जांच तो कई और सच निकल कर आएंगे सामने।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List