सरकार के पक्ष में जन–जन से समर्थन करने की अपील कर रहे विनय जायसवाल 

सरकार के पक्ष में जन–जन से समर्थन करने की अपील कर रहे विनय जायसवाल 

कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम गांव चलो अभियान के तहत पडरौना नगर के गांधीनगर वार्ड में नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में घर घर जाकर राज्य सरकार के 8 साल की उपलब्धि एवं कार्य योजनाओं को लोगों को बताकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पुनः अपना समर्थन देने की अपील किया गया। कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी महाराज के नेतृत्व में सरकार ने बेरोजगारी दर को न्यूनतम स्तर पर पहुँचा दिया है। इसके अलावा आधारभूत ढांचे ने नई रफ्तार पकड़ी है। आज का उत्तर प्रदेश भारत के सर्वाधिक एक्सप्रेसवे और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों का प्रदेश है साथ ही साथ क्राइम फ्री स्टेट के दौर में पहुंच चुका है। 
इस अभियान में पडरौना नगर मंडल अध्यक्ष भुवनेश्वर त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जयसवाल , मंडल महामंत्री देवेश मिश्र व विष्णु जयसवाल, शक्तिकेंद्र संयोजक विनोद गुप्ता, बूथ अध्यक्ष अजीत बरनवाल, अमित त्रिपाठी, नीरज सुभाष मिश्र, अरुण सिंह रितेश जायसवाल, आकाश वर्मा, सतीश साहा,  मानस मिश्रा, आकाश वर्मा, भोला साहा, कुंदन सिंह, भारत चौधरी, भास्कर पाठक, सनी सिंह, काशी राजभर, रमेश गुप्ता, सर्वेश जयसवाल, धर्मेंद्र मद्धेशिया, अंकित अग्रवाल, संतोष चौहान, राजेश जायसवाल, विनय मद्धेशिया, अभिषेक शर्मा, पिंटू साह, मुरारी पटेल, केदार मद्धेशिया, बबलू शर्मा आदि शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel