आदित्य सुपर-50 के बच्चों को दी गई भावभीनी विदाई

बांका:बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 में अध्ययनरत मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित आदित्य सुपर-50 के निदेशक व संयुक्त राष्ट्र संघ से सम्मानित शिक्षक ललित किशोर कुमार ने कहा कि आज तक आपके सुपर-50 का सफर काफी सुखदपूर्ण रहा,आपने सदैव आदित्य सुपर-50 के अनुशासन का पालन किया

बांका:बहुचर्चित संस्थान आदित्य सुपर-50 में अध्ययनरत मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित आदित्य सुपर-50 के निदेशक व संयुक्त राष्ट्र संघ से सम्मानित शिक्षक ललित किशोर कुमार ने कहा कि आज तक आपके सुपर-50 का सफर काफी सुखदपूर्ण रहा,आपने सदैव आदित्य सुपर-50 के अनुशासन का पालन किया है। आदित्य सुपर-50 के द्वारा आयोजित होने वाली हर शिक्षा प्रणाली में बढ़ चढ़कर का हिस्सा लिया है। मैं अपने आदित्य सुपर-50 परिवार की ओर से आप सबों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।आप जिस क्षेत्र में भी अपना कार्य करें,हमारा आशीर्वाद आपके साथ रहेगा।उन्होंने कहा कि शिक्षक कुम्हार होते हैं और बच्चे गिली मिट्टी के समान होते हैं।

कुम्हार गिली मिट्टी को जिस सांचे में ढालते हैं वह उसी आकृति में बनकर निकलता है। ठीक उसी तरह अनुशासित बच्चे पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिये हैं,तो आपका परीक्षाफल भी अच्छा होगा।कार्यक्रम में उपस्थित उर्दू प्रोन्नत मध्य विद्यालय बालक के प्रधानाचार्य जय जय राम सिंह ने कहा कि यह मेरा मानना है कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है।उन्होंने कहा कि आशा करता हूँ कि आप आगे जाकर भी अनुशासित रहे तो सफलताएँ आपको ऊँचे पायदान तक ले जाएगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूजा कुमारी सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें समय का सदुपयोग करने की सलाह दी।

छात्रों को लगन व मेहनत से पढ़ाई करने की नसीहत देते हुए कहा कि मेहनत से किया गया कोई भी कार्य बेकार नही जाता है।वही मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार मुक्त, धैर्य व निर्भिक होकर परीक्षा में शामिल होने की अपील किया।विदाई समारोह पर सभी छात्र-छात्राओं को आदित्य सुपर-50 के तरफ से गिफ्ट दिया गया।छात्रों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल व मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।मौके पर पूजा कुमारी सिंह,सोनाली कुमारी सिंह,प्रधानाचार्य जय जय राम सिंह,आकंक्षा कुमारी ,मुस्कान कुमारी,साजन कुमारी ,स्वेता कुमारी,सन्नी कुमार,छोटू कुमार, अजीत कुमार,दिलीप कुमार सहित सुपर-50 के सभी बच्चे उपस्थित थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel