जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी थी। बैठक में सघन मिशन इन्द्र धनुष, मातृ मृत्यु समीक्षा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, ओ0पी0डी0/आई0पी0डी0 रोगी कल्याण समिति, अन्टाईड एवं बी0एच0एस0एन0सी0 की समीक्षा की गयी। बैठक में डाॅ0 अशोक कुमार


अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी थी। बैठक में सघन मिशन इन्द्र धनुष, मातृ मृत्यु समीक्षा, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, नियमित टीकाकरण, ओ0पी0डी0/आई0पी0डी0 रोगी कल्याण समिति, अन्टाईड एवं बी0एच0एस0एन0सी0 की समीक्षा की गयी।

बैठक में डाॅ0 अशोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 एस0पी0 गौतम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 सतीराम उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आशुतोष सिंह, अनिल कुमार मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, जिला श्रमप्रवर्तन अधिकारी, आरती यादव डीएमसी यूनीसेफ, प्रत्येक ब्लाक से अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा के साथ -साथ प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, एच0बी0एन0सी, सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण, जिला आडिट कमेटी, परिवार नियोजन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, आर0बी0एस0के0, एच0बी0एन0सी0 में भुगतान व आशा गृह भ्रमण आदि की समीक्षा की गयी है।



गोष्ठी आयोजित


अम्बेडकरनगर। शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस विषयक गोष्ठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी थी। गोष्ठी में बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ थीम पर विस्तार से चर्चा किया गया। गोष्ठी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 सतीराम, डाॅ0 आशुतोष सिंह, आरती यादव डीएमसी, अनिल मिश्रा डीपीएम, प्रीतम विक्रम डी0सी0पी0ए0, रक्षाराम शहरी स्वास्थ्य, समन्वयक, डाॅ0 हिना साफिया नोडल जे0एस0वाई0 मेडिकल कालेज, डाॅ0 रवि वर्मा, डाॅ0 सर्वेश, अमित श्रीवास्तव सहायक अध्यापक प्रतिनिधि बेसिक शिक्षा अधिकारी, के साथ समस्त ब्लाकों के अधीक्षक बी0पी0एम0 आदि उपस्थित रहे।



प्रदर्शनी आयोजित


अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लोहिया भवन में विभागीय कार्यक्रमों की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी आयोजित की गयी थी। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, आयुष्मान भारत योजना, टी0वी0, कुष्ठ, एन0सी0डी0 कार्यक्रम आदि की जानकारी उपस्थित लोगों को प्रदान किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel