वरोदा कलां की रामलीला में धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद का हुआ मंचन

वरोदा कलां की रामलीला में धनुष यज्ञ परशुराम लक्ष्मण संवाद का हुआ मंचन

कोंच शुक्रवार की रात ग्राम वरोदा कलां में रामलीला का मंचन हुआ जिसमें रावण-बाणासुर तथा लक्ष्मण-परशुराम संवाद बड़े ही रोचकता पूर्ण ढंग से दिखाया गया। राम की भूमिका रोहित कानपुर, लक्ष्मण सीपू पाराशर, परशुराम डॉक्टर एपीएल, सुनैना गुलाब मनचला, जनक श्यामसुंदर मास्टर ने निभाए। प्रसंग में दिखाया गया कि गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर राम

कोंच

शुक्रवार की रात ग्राम वरोदा कलां में रामलीला का मंचन हुआ जिसमें रावण-बाणासुर तथा लक्ष्मण-परशुराम संवाद बड़े ही रोचकता पूर्ण ढंग से दिखाया गया। राम की भूमिका रोहित कानपुर, लक्ष्मण सीपू पाराशर, परशुराम डॉक्टर एपीएल, सुनैना गुलाब मनचला, जनक श्यामसुंदर मास्टर ने निभाए। प्रसंग में दिखाया गया कि गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर राम ने धनुष तोड़ दिया और सीता ने वरमाला उनके कंठ में डाल कर उनका वरण कर लिया।

इस अवसर पर मंच सज्जा संतोष कुमार भदारी के हाथों में रही। मंच अध्यक्ष गयाप्रसाद पाल, मंच संचालक बब्बू मास्टर, हरपाल सिंह, सुनील खरे, मानसिंह पटेल, किशन सोनी, राजवेन्द्र  राजावत, नीरज पटेल, विष्णु शिवहरे, जीतू प्रजापति, अंकुश शिवहरे, दीपेन्द्र बुंदेला, विवेक महाराज, अमित याज्ञिक, हेमंत सक्सेना, सतीश राजपूत, रामजी रायकवार, संजू राजपूत, भूपेन्द्रसिंह राजावत, संजय शिवहरे आदि कमेटी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel