सेंट जांस एकेडमी की वैधता पर सवाल

सेंट जांस एकेडमी की वैधता पर सवाल

विधानसभा में विधायक ने सीएम से पूछा क्या सरकार जांच  कराएगी


स्वतंत्र प्रभात 

प्रयागराज करछना तहसील के ढ्योहर में स्थित सेंट जांस एकेडमी की वैधता को लेकर विधानसभा में सवाल उठा है। यह सवाल किवदईनगर विधानसभा कानपुर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने उठाया है।विधानसभा के दूसरे सत्र के दौरान विधायक महेश त्रिवेदी ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि प्रयागराज के करछना तहसील के ढ्योहर में स्थित सेंट जांस एकेडमी बिना पूर्णता प्रमाणपत्र के अवैध रूप से संचालित है? विधायक ने आगे सवाल उठाया है कि यदि सेंट जांस

एकेडमी अवैध रूप से संचालित है तो क्या सरकार उक्त प्रकरण की जांच कराकर कार्यवाही कराएगी? यदि सरकार जांच और कार्यवाही करेगी तो कब तक? और नहीं करेगी तो क्यों फिलहाल विधायक महेश त्रिवेदी के इस सवाल उप सचिव मनीषचंद्र श्रीवास्तव ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को पत्र लिखकर उक्त के संबंध में जानकारी मांगी है। साथ ही साथ जांच आख्या तलब की है।उप सचिव मनीष चंद्र श्रीवास्तव ने सदन में पूछे गए इस सवाल का हवाला देते हुए पीडीए उपाध्यक्ष से तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel