डीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्राम हिसामबाद एवं कोसम खिराज का किया निरीक्षन ​​​​​​​

डीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्राम हिसामबाद एवं कोसम खिराज का किया निरीक्षन ​​​​​​​

उपस्थित रहकर जरूरतमन्द लोंगों को चिकित्सीय सुविधा सहित अन्य सुविधायें मदद उपलब्ध कराते रहें इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे 


स्वतंत्र प्रभात 

 कौशाम्बी जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बाढ़ प्रभावित ग्राम-हिसामबाद एवं कोसम खिराज का निरीक्षण कर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया तथा बाढ़ प्रभावित लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनकर आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद सुविधा उपलब्ध कराई जायेंगी इस सम्बन्ध में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में बाढ़ की स्थिति पर निरन्तर निगरानी करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन साफ सफाई के साथ ही एंटीलार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग कराई जाय तथा बाढ़ क्षेत्र में बीमारियॉ न फैलें इसके बचाव के लिए सभी

आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को रहने व खाने-पीने सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दियें उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि जरूरतमन्द लोगों को लेखपाल के माध्यम से भूमि चिन्हित कर पट्टा दिये जाने की कार्यवाही किया जाय, जिससे आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके जिलाधिकारी ने पूर्व माध्यमिक वि़द्यालय गढ़वा एवं पंचायत भवन हिसामबाद में बनाये गये बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि मेडिकल टीम पुलिस एवं कर्मचारी बाढ़ चौकी में उपस्थित रहकर जरूरतमन्द लोंगों को चिकित्सीय सुविधा सहित अन्य सुविधायें/मदद उपलब्ध कराते रहें इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel