चूना कली होने के बावजूद भी नहीं उड़ सका ड्रोन कैमरा ​​​​​​​

चूना कली होने के बावजूद भी नहीं उड़ सका ड्रोन कैमरा ​​​​​​​

ड्रोन कैमरा उड़वा कर घरौनी बनाने का कार्य किया जाएगा। जब जिम्मेदार व्यक्ति पदाधिकारी का कथन ऐसा ही होगा तो गांव का विकास कैसे संभव होगा 


स्वतंत्र प्रभात

जलालपुर, अंबेडकर नगर स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन कैमरा के द्वारा सर्वे करवाकर प्रत्येक ग्राम सभाओं में घरौनी बनाने का कार्यक्रम चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार को डीह भियांव ग्राम सभा में चूना कली करवा कर ड्रोन कैमरा उड़वाने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, परंतु ग्राम सभा के प्रत्येक पुर्वे में चूना कली तो करवाया गया लेकिन हवा तेज होने के कारण ड्रोन कैमरा उड़ाने वाला टेक्नीशियन का कहना है कि हवा तेज होने के कारण ड्रोन कैमरा

को नहीं उडा़या जा सकता । जिसके कारण चूना कली होने के बावजूद भी आज ड्रोन कैमरा नहीं उड़ सका। जिसके कारण घरौनी का कार्यक्रम बाधित हो रहा है। ग्राम सभा डीह भियांव के ग्राम प्रधान और लेखपाल का कहना है कि यह सरकारी कार्यक्रम है हमारा क्या जा रहा है, जब भी कभी अच्छा मौसम होगा तो ड्रोन कैमरा उड़वा कर घरौनी बनाने का कार्य किया जाएगा। जब जिम्मेदार व्यक्ति/ पदाधिकारी का कथन ऐसा ही होगा तो गांव का विकास कैसे संभव होगा।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel