खराब मौसम से जनजीवन प्रभावित, टूटी सड़को पर जलभराव व विजली आपूर्ति बाधित,गन्ने की गिरी फसल

खराब मौसम से जनजीवन प्रभावित, टूटी सड़को पर जलभराव व विजली आपूर्ति बाधित,गन्ने की गिरी फसल

 लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश व् आंधी तूफान के चलते जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त जगह-जगह टूटी सड़कें जलभराव विद्युत आपूर्ति हुई बाधित धान की फसलें हुई खराब गन्ने की फसल गिरी 


स्वतंत्र प्रभात

गोंडा- लगातार दो दिनों के तेज हवाओं और बरसात के चलते पूरे जिले जनजीवन अस्त व्यस्त जिले के रुपईडीह ब्लॉक कटरा बाजार धानेपुर सहित  इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र में जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। रुक-रुककर हो रही बरसात और तेज हवाओं की वजह से क्षेत्र के लोगों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण इलाकों की बिजली खराब होने से लोगो को हुई। विगत दो दिनों में अनेक ग्रामों की बिजली आपूर्ति लगभग पूरी तरह से ठप रही। एक तरफ लाइन बनाने का काम चलता रहा तो दूसरी तरफ लाइन बिगड़ने का क्रम जारी रहा। कुल मिलाकर जहां बिजली बनाने में कर्मचारी हलकान रहे, वहीं बिजली न मिलने से उपभोक्ता परेशान रहे। क्षेत्र के अनेक ग्रामों में दो दिनों में आंशिक बिजली सप्लाई हुई बाकी समय रात और दिन में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके साथ ही हवाओं

के चलते क्षेत्र में गन्ने की फसल खेतों में गिरकर तहस नहस हो गई है, ऐसे में किसान काफी चिंतित और परेशान हैं। इसके साथ ही ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत टूटी फूटी और जर्जर सड़कों में जगह-जगह गड्ढों में जलभराव और कीचड़ होने से आवागमन बुरी तरह से बाधित हो रहा है और लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां इटियाथोक रेलवे के बाईपास सड़क में दर्जनों की संख्या में गड्ढों में कीचड़ और जलभराव है जो लोगों के दिक्कत की वजह बन रहा है। इसके साथ ही इटियाथोक बाबागंज मार्ग पर तमाम जगह गड्ढों में जलभराव से आवागमन बाधित हो रहा है। इसी प्रकार ब्लॉक क्षेत्र के अयाह गांव से वेदपुर माफी को जाने वाली जर्जर सड़क पर कई जगह गड्ढों में जलभराव से आवागमन बाधित हो रहा है। कुल मिलाकर दो दिनों के अत्यंत खराब मौसम से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यही नही बल्कि खराब मौसम के चलते नन्हे बच्चो का स्कूल जाना भी मुश्किल हो रहा है। तथा स्कूलों में भारी जलभराव के चलते से बच्चों को अध्यापकों को हो रही भाई समस्याएं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel