थाना भरतकूप पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को 06 किलो 200 ग्राम हरा गांजा के साथ किया गिरफ्तार
मादक पदार्थों की तस्कीर एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान
Mon, 9 May 2022

स्वतंत्र प्रभात-
चित्रकूट।
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्कीर एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना भरतकूप पुलिस टीम ने अभियुक्त कल्लू पुत्र रामौतार निवासी मुलायम नगर बनकट थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट हाल मुकाम ग्राम मऊ ब थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 06 किलो 200 ग्राम हरा गंजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में मु0अ0सं0 48/22 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।गिरफ्तारी करने वाली टीमः- उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना भरतकूप आरक्षी मोहम्मद नईम।