मनकापुर पंजाब नेशनल बैंक का काम ठप उपभोक्ता को हुई परेशानी।

मनकापुर पंजाब नेशनल बैंक का काम ठप उपभोक्ता को हुई परेशानी।

स्वतंत्र प्रभात 
मनकापुर गोन्डा 
 
हजारो बैंक उपभोक्ता को जब परेशानी हुई वे रूपए के लेन देन के लिए मनकापुर पंजाब नेशनल बैंक पहुँचे पंजाब नेशनल बैंक के गेट पर सीधा लिखकर डाला गया था कि समस्त स्टाप की ड्युटी चुनाव मे लगी है इसलिए बैंक का कार्य बाधित रहेगा।
 
जो प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े होने वाजिब है।एक ओर किसान को गेंहू मडायी, से लेकर अन्य यंत्र खर्च होते है फिर बैंकिग के दिन सम्सत स्टाप की ड्युटी लगाना कही न कही प्रशासनिक लापरवाही की संज्ञा दी जायेगी।जबकि प्रशासनिक व्यवस्था को समूचे स्टाप की ड्युटी नही लगानी थी।
 
रूपये के लेन-देन मे लोगो को इलाज से लेकर विभिन्न प्रकार की जरूते होती है जिसके कारण हजार उपभोक्ताओं को मायूस होकर घर लौटना पडा।जबकि यह बैंक केवल किसानो के हित को देखते हुए गन्ना सहकारी समिति ने खुलवा था।जिसमे केवल अधिकतर खाते किसान के ही पाये जाते है।जिस अव्यवस्था पर उप प्रबंधक से जानकारी हासिल करने का प्रयास किया गया परन्तु उनका फोन नही उठा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक। उज्जैन तथा प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की संयुक्त बैठक।
स्वतंत्र प्रभात।  ब्यूरो प्रयागराज      आज दिनांक 28-12-2024 को कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस लाइन के त्रिवेणी सभागार में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|