परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी ने परिवारों को बिखरने से बचाया ​​​​​​​

परिवार परामर्श केन्द्र कमेटी ने परिवारों को बिखरने से बचाया ​​​​​​​

-2 जोड़े आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को हुए राजी


महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह

आज 23 जून 2022 को पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में परिवार परामर्श केन्द्र कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय की अध्यक्षता में तथा प्रभारी महिला थाना उ0नि0 शिल्पी शुक्ला सहित समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में आयोजित किया गया, जिसमें पारिवारिक विवाद वाले 4 मामलों को सुना गया, जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों की सूझबूझ से पति-पत्नी से संबंधित पारिवारिक विवादों को काउंसलर के द्वारा शिकायतकर्ता व विपक्षीगणों को सुनकर काउंसलिंग की गई।

काउंसलिंग के फलस्वरूप 2 जोड़े आपसी मतभेद दूर कर एक साथ रहने को हुए राजी। अन्य मामलो में अगली तारीख दी गई।

             इस परिवार परामर्श के दौरान महिला सिपाही पूजा यादव, महिला सिपाही रेखा देवी,  नीतू पालीवाल, विभा पुरवार, अंशु शिवहरे ,समाजसेवी शरद तिवारी दाऊ, शिवकुमार गोस्वामी, मो0 हनीफ, रामजी गुप्ता आदि सम्मानित सदस्यगणों की मौजूदगी सराहनीय रही।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel